CG Mahtari Vandan Yojna : 1 अप्रैल को नहीं मिलेगा महतारी वंदन योजना का पैसा,जानिए कब आएंगे महिलाओं के खाते में पैसे…
Money of Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये मिलने हैं




Money of Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना के तहत छत्तीसगढ़ की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये मिलने हैं। सरकार ने कहा था कि इस योजना की दूसरी किस्त 1 अप्रैल को मिलेगी, लेकिन अब यह रकम 1 अप्रैल को नहीं आएगी। मुख्यमंत्री ने इसकी वजह वित्तीय वर्ष की समाप्ति बताई है।
यह योजना मार्च में ही शुरू कर दी गई थी। अब पैसे देने की तारीख बदल दी गई है। यह जानकारी उन्होंने शनिवार को तब दी जब सीएम साय रायपुर के कांदुल में बीजेपी के विजय बूथ अभियान में शामिल हुए।
2 या 3 तारीख को राशि जारी कर दी जाएगी
सीएम ने कहा कि हमने 1 अप्रैल को महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को राशि जारी करने का वादा किया था। लेकिन अब 1 अप्रैल को ऐसा संभव नहीं हो पाएगा। वित्तीय वर्ष समाप्त होने के कारण एक अप्रैल को अवकाश रहेगा। इसकी जानकारी नहीं थी। अब 2 और 3 तारीख को पैसा जारी होगा और महिलाओं के खाते में डाला जाएगा।
योजना के बारे में
प्रदेश में महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार, परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने के लिए, समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता और जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने, आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।