CG लव, SEX और धोखा: पहले युवती से की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर ले गया घर, युवक करता रहा दुष्कर्म, फिर मना किया तो….अश्लील फोटो भी कर दिया वायरल…फिर जो हुआ….पढ़िये पूरा मामला…….

CG लव, SEX और धोखा: पहले युवती से की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर ले गया घर, युवक करता रहा दुष्कर्म, फिर मना किया तो….अश्लील फोटो भी कर दिया वायरल…फिर जो हुआ….पढ़िये पूरा मामला…….


डेस्क :- छत्तीसगढ़ के धमतरी में युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और उसकी अश्लील तस्वीरें वायरल करने के आरोपी को पुलिस ने 7 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पहले तो युवती से दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर अपने घर ले गया और 7 दिन तक दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान युवती की अश्लील फोटो ले लिए और संबंध बनाने का दबाव बनाता रहा। मना करने पर आरोपी ने यह फोटो वायरल कर दी। मामला दुगली थाना क्षेत्र का है।

 

 


जानकारी के मुताबिक, नवापारा निवासी एक युवती की करीब डेढ़ साल पहले दुगली के बेधवापाथरा गांव के रहने वाले प्रलेश नेताम (21) से जान पहचान हुई थी। इसके बाद युवती 6 से 8 अगस्त के बीच अपनी सहेली के भाई की शादी में शामिल होने के लिए ग्राम मुरुमतरा गई थी। प्रलेश भी लड़के वालों की ओर से शादी में आया था। युवती और प्रलेश फिर मिले तो दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। इस बीच प्रलेश ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा।

 

 


युवती घर जाने लगी तो छोड़ने के बहाने अपने साथ ले गया
शादी के बाद 10 अगस्त को प्रलेश युवती को अपने घर बेधवापथरा ले गया। यहां प्रलेश ने युवती से शादी की बात कही और अपने साथ रोक लिया। दोनों करीब 7 दिन तक साथ रहे। आरोप है कि इस दौरान प्रलेश रोज युवती से दुष्कर्म करता रहा। एक दिन पास के जंगल में ले गया और अश्लील फोटो भी लिए।

 


आरोपी ने इसके बाद शादी से इनकार कर दिया और किसी को बताने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद भी आरोपी ने युवती का पीछा नहीं छोड़ा। अलग-अलग नंबर से कॉल कर संबंध बनाने का दबाव डालने लगा।

 

 

युवती के मना करने पर उसकी फोटो वॉट्सऐप पर वायरल कर दी। आरोपी ने 18 अगस्त को कॉल कर युवती को इसकी जानकारी भी दी।


 


जीजा के मोबाइल पर पहुंची अश्लील फोटो 

 



युवती के जीजा ने एक दिन मोबाइल पर वॉट्सऐप ग्रुप में फोटो देख ली। उन्होंने नंबर चेक किया तो अंजान था। इस पर जीजा ने युवती के परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचा और FIR दर्ज करा दी। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपी को 7 घंटे में गिरफ्तार कर लिया।