CG - Lok Sabha Elections : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस लोकसभा सीट से भरा नामांकन, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित ये दिग्गज रहे मौजूद.....
छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट में भूपेश बघेल के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, विधायक भोलाराम साहू आदि उपस्थित रहे।




राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट में भूपेश बघेल के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, विधायक भोलाराम साहू आदि उपस्थित रहे। इस सीट पर भूपेश बघेल का मुकाबला भाजपा सांसद सतोष पाण्डेय से है। राजनांदगांव सीट पर मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होगा। बता दें कि दूसरे चरण के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है।
राजनांदगांव लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। बीजेपी के इसी गढ़ को भेदने के लिए इस बार कांग्रेस ने बड़ा दांव चलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है।