CG - स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता : ग्राम पंचायत किबड़ा में होने जा रहा है 20 जनवरी को, जीतने वाले को पुरस्कार दिया जाएगा... पढ़े पूरी खबर...




ग्राम पंचायत किबड़ा में पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता 20 जनवरी से
फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत किबड़ा (मांझापारा) में 26 जनवरी के शुभ अवसर पर बुधू एकेडमी क्रिकेट मैदान में टेनिस बाल प्रतियोगिता का आयोजन 20/01/2024 से 26/01/2024 तक रखा गया है जिसमें प्रवेश शुल्क 351 रुपए एवं प्रथम पुरस्कार 4001 और द्वितीय पुरस्कार 2001 रूपए दिया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए समिति के अध्यक्ष अर्जुन नेताम 6266999369, उपाध्यक्ष रामधर मरकाम 6265231516, सचिव लक्ष्मण मरकाम 6264294548, कोषाध्यक्ष किशन 8818916044 पर सम्पर्क कर सकते हैं।