CG JOB 2023: नौकरी पाने का सुनहरा मौका...90 से ज्यादा पदों पर की जाएगी भर्ती...इतनी मिलेगी सैलरी... देखें डिटेल...
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 20 फरवरी 2023 को समय 10 बजे से 2 बजे तक कार्यालय परिसर में प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया है। CG JOB 2023: Golden opportunity to get a job... More than 90 posts will be recruited




CG JOB 2023: Golden opportunity to get a job... More than 90 posts will be recruited
सूरजपुर,07 फरवरी 2023: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा 20 फरवरी 2023 को समय 10 बजे से 2 बजे तक कार्यालय परिसर में प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया गया है।(CG JOB )
(Lattest JOB)जिसमें निजी क्षेत्र बॉम्बे इंटेजीजेन्स सेक्यूरिटी इंडिया लिमिटेड रायपुर, छ.ग. के द्वारा सुरक्षा कर्मी के 90 पदों पर भर्ती किया जायेगा। जिसकी शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण, कार्यस्थल रायपुर सिटी, उरला, सिलतारा जिसका संभावित वेतन 12,500 से 15,000 रुपये प्रतिमाह है।
ऐसे इच्छुक आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, की मूल प्रति एवं दो पासपोर्ट साईज तथा वर्दी हेतु 5450 रुपये देय होगा। जिसमें उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।