CG - गजराज बने यमराज : धान के बीज लेने जा रहे किसान पर दंतैल हाथी ने किया जानलेवा हमला, एक की मौके पर ही हुई मौत, दूसरे ने भागकर बचाई जान, क्षेत्र में दहशत का माहौल.....
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बार फिर हाथियों का रौद्र रूप देखने को मिला है, हाथी के हमले से एक कि घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा बाल-बाल बच गया। वन मंडल के श्याँग क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने अधेड़ दंपति पर हमला कर दिया। जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई।




कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बार फिर हाथियों का रौद्र रूप देखने को मिला है, हाथी के हमले से एक कि घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा बाल-बाल बच गया। वन मंडल के श्याँग क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने अधेड़ दंपति पर हमला कर दिया। जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई। वहीं पति ने भागकर अपनी जान बचाई। जिससे वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
आपको बता दें कि वृक्ष राम कंवर 55 वर्ष अपनी पत्नी यादो बाई कंवर 50 वर्ष के साथ बासिन से धान बीज लेने गिरारी जा रहे थे। इसी दौरान ऐलोंग से कलमी टिकरा के पास दंतैल हाथी का सामना हो गया। दोनों कुछ समझ पाते उससे पहले ही हाथी ने हमला करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि जैसे ही हाथी ने यादों बाई पर हमला किया महिला नीचे गिर पड़ी।
हाथी ने उसे पैरों से रौंद दिया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं किसी तरह वृक्ष राम कंवर जान बचा कर घर भागा। घटनाक्रम की जानकारी देते ही गांव वाले सर्तक हो गए।