CG - कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए राइस मिलरों को दिया अल्टीमेटम, इस तारीख तक CMR जमा करने के दिए सख्त निर्देश.....

कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने जिले के राइस मिलरों से नाराजगी जाहिर करते हुए जिले के मिलर्स के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है और बीते वर्ष का CMR जमा करने अल्टीमेट दिया है। बता दें कि जिले में लगभग 20 मिलर्स ने बीते वर्ष की धान खरीदी का सीएमआर यानी चावल जमा नहीं किया है। जिसे जमा करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किया गया था।

CG - कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए राइस मिलरों को दिया अल्टीमेटम, इस तारीख तक CMR जमा करने के दिए सख्त निर्देश.....
CG - कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए राइस मिलरों को दिया अल्टीमेटम, इस तारीख तक CMR जमा करने के दिए सख्त निर्देश.....

बेमेतरा। कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने जिले के राइस मिलरों से नाराजगी जाहिर करते हुए जिले के मिलर्स के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है और बीते वर्ष का CMR जमा करने अल्टीमेट दिया है। बता दें कि जिले में लगभग 20 मिलर्स ने बीते वर्ष की धान खरीदी का सीएमआर यानी चावल जमा नहीं किया है। जिसे जमा करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किया गया था। लेकिन समय रहते जमा नहीं किया गया। जिससे कलेक्टर पीएस एल्मा ने नाराजगी जाहिर किया है, और 30 नवंबर तक बीते वर्ष का सीएमआर जमा करने का सख्त निर्देश दिया है। वहीं सीएमआर जमा नहीं होने की स्थिति में मिलर्स का पंजीयन रोकने सहित अन्य अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है।