CG - जनपद माध्यमिक शाला माकड़ी में विदाई समारोह का हुआ आयोजन...




जनपद माध्यमिक शाला माकड़ी में विदाई समारोह का हुआ आयोजन
फरसगांव / माकड़ी : कोंडागांव जिले के विकासखंड मुख्यालय माकड़ी में 3 सितम्बर को संकुल नयापारा एवं माकड़ी के समस्त प्रा. शा. एवं मा. शा. के शिक्षकों के द्वारा जनपद मा. शा. के प्रधान अध्यापिका विजय बाजपेयी के सेवानिवृत होने पर दोनों संकुल के समस्त शिक्षकों के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया!संकुल के पूर्व प्राचार्य मयाराम नाग एवं श्यामसुन्दर सिन्हा प्रधान अध्यापक को सेवानिवृत होने पर विदाई दिया गया।
जिसमे सभी सेवानिवृत शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं , श्रीफल,शॉल संकुल के समस्त शिक्षकों के द्वारा भेट दिया गया।शिक्षिका विजय वाजपेयी जन. मा. शा. माकड़ी मे 40 वर्ष 6 माह तक अपनी सेवा दिए!विदाई समारोह मे वि. ख. शि. अधिकारी, बी आर सी,abeo , मंडल संयोजक ऋषि नागवंशी तथा दोनों संकुल के संकुल समन्वयक अमित वर्मा, हीरालाल मरकाम मण्डल , संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।