CG Election 2023 : पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी CM पद के प्रबल दावेदार, रायगढ़ में अमित शाह बोले-ओपी को एक बार विधायक बनाओ, इसे बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी मेरी…
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को रायगढ़ में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया. जिसके बाद उनका भाषण चर्चाओं में है. बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी को लेकर शाह ने बड़ी बात कही है.




रायपुर, छत्तीसगढ़। कहते है कि "सुबह का भुला अगर शाम को घर आ जाए तो उसे भुला नहीं कहते" लेकिन भारत की राजनीति में इस मुहावरे की कोई जगह नहीं। इस देश की राजनीति में अगर किसी भी राजनेता ने अपने पत्ते चलने में देरी की तो उसकी सत्ता के साथ–साथ उसकी पार्टी का वजूद भी खत्म हो जाता है जिसका वर्तमान में सबसे बड़ा उदाहरण है छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी, जो 2018 के चुनाव हारने के बाद से ही अंडरग्राउंड मोड में चली गई थी ,पर शायद अब उनकी आंखें खुल रही है क्योंकि सूत्रों के मुताबिक भाजपा छत्तीसगढ़ में बड़ा खेला करने जा रही है जिसकी भनक किसी भी आम आदमी को नहीं है। चलिए आपको बताते है वो खेला।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को रायगढ़ में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया. जिसके बाद उनका भाषण चर्चाओं में है. बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी को लेकर शाह ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि ओपी चौधरी को एक बार विधायक बनाओ, उसे बड़ा आदमी बनाने की ज़िम्मेदारी मेरी है’. कहा जा रहा है कि चुनाव जीतने की स्थिति में ओपी चौधरी मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हो सकते हैं.
शाह ने कहा कि मैं जब भाजपा का अध्यक्ष था तब मैनें इसको कहा था कि इस्तीफा मत दो, तुम चीफ सेक्रेट्री बनोगे. लेकिन इसने कहा कि नहीं, बहुत हो गई नौकरी, अब इस्तीफा देकर छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा करना है.
पूर्व रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी सीएम पद के दावेदार
भाजपा एक बार फिर से सबको चौकाने वाली है, ओ पी 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी से जुड़े, राजधानी रायपुर के पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी सीएम पद की रेस में सबसे आगे नज़र आ रहे है। ओपी चौधरी ने 2005 से लेकर 2018 यानी 13 साल तक कलेक्टर बन छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों की जनता की सेवा की है। ओपी चौधरी ने साल 2018 में राजनीति में कदम रखा था और उन्हें कांग्रेस का गढ़ कहलाए जानें वाले रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा सीट को जीतने के लिए भेजा गया था लेकिन दुर्भाग्य से वें कांग्रेस के 46 साल पुराने किले को भेद नहीं पाए थे। लेकिन इस बार यह कयास लगाए जा रहे है कि वह उन कुछ नेताओ की सूची में अव्वल है जिन्हें इस बार छत्तीसगढ़ के चुनाव का चेहरा बनाया जाएगा। रिटायर्ड कलेक्टर ओपी चौधरी को सीएम पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में बातें काफी तीव्र गति से चल रही है।