CG - डॉ बाबा साहेब के 133 वीं जयंति पर शिक्षा पुष्पांजलि : सतीश वानखेड़े




बाबा साहेब की जयंति पर शिक्षा पुष्पांजलि
जगदलपुर : संविधान शिल्पी भारतरत्न डॉ बाबा साहेब अंबेडकर के 133 वीं जयंती पर एनस्टेप फांउडेंशन की ओर से गरीब परिवार के बच्चो के लिए कापी व पेन दान किया जाएगा। 14 अप्रैल को लालबाग में बाबा साहेब स्मारक में आयोजित समारोह में बच्चों को शिक्षण सामग्री प्रदान की जाएगी। इस समारोह के मुख्य अतिथि एस के ठाकुर कार्यपालक निदेशक विद्युत वितरण कंपनी जगदलपुर होंगे।
वहीं विशेष अतिथि नवीन पोयाम अधीक्षण अभियंता व सतीश वानखेड़े अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति संघठनो काअखिल भारतीय परिसंघ होंगे। कार्यक्रम में गरीब परिवार के बच्चे करे लेकर आने की अपील की गई है।