CG शराबी शिक्षक निलंबित : कलयुगी गुरु जी झूमते हुए लूंगी और बनियान में ही पहुंच गए स्कूल, फिर जमकर किया हंगामा, तेजी से वायरल हो रहा शराबी शिक्षक का वीडियो.....

विधानसभा कुनकुरी के फरसाबहार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत फरसाबहार के खवसाकानी सरकारी प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक रोमानुस कुजूर शराब के नशे में धुत होकर लुंगी और गंजी में स्कूल हाजिरी लगाने पहुंच गए। 

CG शराबी शिक्षक निलंबित : कलयुगी गुरु जी झूमते हुए लूंगी और बनियान में ही पहुंच गए स्कूल, फिर जमकर किया हंगामा, तेजी से वायरल हो रहा शराबी शिक्षक का वीडियो.....
CG शराबी शिक्षक निलंबित : कलयुगी गुरु जी झूमते हुए लूंगी और बनियान में ही पहुंच गए स्कूल, फिर जमकर किया हंगामा, तेजी से वायरल हो रहा शराबी शिक्षक का वीडियो.....

जशपुर। बच्चों का भविष्य गढ़ने में एक शिक्षक का अहम योगदान होता है। लेकिन आज के शिक्षक नशे के गिरफ्त में आ कर अपना होश खो बैठते है। एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बन्दरचुआं में नए शिक्षा नीति के तहत शिक्षक व पालकों का बैठक ले रहे थे। बैठक में नए शिक्षा नीति के तहत पालकों व शिक्षकों का बखान कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर, उनके गृह विधानसभा कुनकुरी के फरसाबहार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत फरसाबहार के खवसाकानी सरकारी प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक रोमानुस कुजूर शराब के नशे में धुत होकर लुंगी और गंजी में स्कूल हाजिरी लगाने पहुंच गए। 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं मामले में प्रधानपाठक को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को फरसाबहार विकासखंड के खवसकानी प्राथमिक शाला प्रधानपाठक रोमानुस कुजूर शराब के नशे में गंजी और लुंगी पहने स्कूल पहुंचा। इस अशोभनीय व्यवहार के चलते विद्यालय में पदस्थ अन्य शिक्षकों ने उसे डांट-फटकार कर वहां से भगा दिया। वहीं मामले की बीईओ जांच की गई और रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी। इस रिपोर्ट के आधार पर प्रधानपाठक रोमानुस कुजूर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।