CG - नशीली दवाईयों की तस्करी : आपको बता दें कि आज अवैध नशीली दवाईयों के तीन तस्कर आमागुडा चैक और ग्राम हाटगुडा में सभी आरोपी पकड़े गये, आरोपियो से 200 नग प्रतिबंधित अवैध नशीली सीरप बरामद अनुमानित कीमत 29,850 /- रूपये...

CG - नशीली दवाईयों की  तस्करी : आपको बता दें कि आज अवैध नशीली दवाईयों के तीन तस्कर आमागुडा चैक और ग्राम हाटगुडा में सभी आरोपी पकड़े गये, आरोपियो से 200 नग प्रतिबंधित अवैध नशीली सीरप बरामद अनुमानित कीमत 29,850 /- रूपये...
CG - नशीली दवाईयों की तस्करी : आपको बता दें कि आज अवैध नशीली दवाईयों के तीन तस्कर आमागुडा चैक और ग्राम हाटगुडा में सभी आरोपी पकड़े गये, आरोपियो से 200 नग प्रतिबंधित अवैध नशीली सीरप बरामद अनुमानित कीमत 29,850 /- रूपये...

अवैध नशीले दवाई सीरपों के तस्करों पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही  

 

आमागुडा चैक और ग्राम हाटगुडा में तस्करी करते पकड़े गये सभी आरोपी

 

आरोपियो से 200 नग प्रतिबंधित अवैध नशीली सीरप बरामद अनुमानित कीमत 29,850/- रूपये

 

जप्त- एक के्रटा वाहन क्र. :- CG.17.KJ.8489 दो मोबाईल एव नगदी 600 रूपये जप्त।

 

तीनो अरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सिटी कोतवाली में की गई कार्यवाही 

 

नाम आरोपी :-

1. अमन बघेल पिता चंदरो बघेल उम्र 18 वर्ष, निवासी सनसिटी अटल आवास जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)।

2. अभिषेक जैन पिता स्व. सुरेन्द्र जैन उम्र 38 साल निवासी सदर वार्ड जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)।

3. सचिन उपाध्याय पिता मदन मोहन उपाध्याय उम्र 37 साल निवासी सांई कालोनी दलपत सागर वार्ड जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ.ग.)।

 

                          

जगदलपुर : उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज अवैध नशीली दवाईयों के तीन तस्करों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। 

         ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को सूचना मिला था, कि ग्राम हाटगुडा में एक व्यक्ति जो अपने पास में अवैध दवाई सीरप तथा आमागुडा चैक मेन रोड में एक लाल रंग के क्रेटा वाहन में सवार दो व्यक्ति जो अपने अधिपत्य में अवैध रूप से नषीली सीरप काफी मात्रा में रखकर बिक्री हेतु तस्करी कर रहे है। कि सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अति.पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। उक्त टीमों के द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर, तीन संदिग्ध व्यक्तियो को पकड़ा गया। जिनसे से नाम पता पूछने पर तीनो अपना-अपना नाम अमन बघेल, अभिषेक जैन तथा सचिन उपाध्याय निवासी जगदलपुर का होना बताये।

अमन बघेल के अधिपत्य में रखे एक बैग की तलाशी लेने पर Chlorpheniramine Maleate & Codeine Phosphate syrup  50 नग कीमती 4350/- रूपये तथा अभिषेक जैन व सचिन उपाध्याय के कार डिक्की अंदर रखे बैग की तलाशी लेने पर अवैध नशीली दवाई सीरप Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride Syrup 150 नग कीमती 25,500/- रूपये, दो नग मोबाईल एवं नगदी रकम 600 रूपये मिला जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियो ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया।

आरोपियो का उक्त कृत्य एन.डी.पी.एस. एक्ट की परिधि में आने पर उक्त नशीली सिरपों को आरोपियो के कब्जे से बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर, सभी आरोपियो को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायालय रवाना किया गया हैं। जप्तशुदा दवाईयाॅ की अनुमानित कीमत 29,850/-रूपये आंकी गई है। 

 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक - लीलाधर राठौर, सुरेश जांगड़े

उपनिरी. - प्रमोद ठाकुर, सुर्यकांत तिवारी

सहा.उपनिरी.  - भुनेश्वर पाण्डेय 

प्रआर. - अनंत बघेल, उमेश चंदेल,कोमश्वर बघेल

आरक्षक - भुपेन्द्र नेताम,रवि सरदार, युवराज सिंह, भीगु कश्यप,नकुल नुरेटी, विनोद खेस।