CG - टीचर और आरक्षक की मौत BREAKING : साल के पहले ही दिन दर्दनाक सड़क हादसे में टीचर और आरक्षक की हुई मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चें, देखें भयानक मंजर बयां करती तस्वीरें.....

प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भीषण सड़क हादसे में आरक्षक की मौत हो गयी। आरक्षक का नाम शविकांत ठाकुर है, जो पीएचक्यू में पदस्थ था। हादसा उस वक्त हुआ, जब वो ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहा था।

CG - टीचर और आरक्षक की मौत BREAKING : साल के पहले ही दिन दर्दनाक सड़क हादसे में टीचर और आरक्षक की हुई मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चें, देखें भयानक मंजर बयां करती तस्वीरें.....
CG - टीचर और आरक्षक की मौत BREAKING : साल के पहले ही दिन दर्दनाक सड़क हादसे में टीचर और आरक्षक की हुई मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चें, देखें भयानक मंजर बयां करती तस्वीरें.....

रायपुर। प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भीषण सड़क हादसे में आरक्षक की मौत हो गयी। आरक्षक का नाम शविकांत ठाकुर है, जो पीएचक्यू में पदस्थ था। हादसा उस वक्त हुआ, जब वो ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहा था। घटना माना क्षेत्र की बतायी जा रही है। हादसा नवा रायपुर के चीचा मोड़ के हुआ है। मृतक 14वीं बटालियन का जवान था और पुलिस मुख्यालय में पदस्थ था।


दूसरी ओर तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा पर सवार होकर स्कूल जा रही शिक्षिका को रौंद दिया। हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई और स्कूटी दो हिस्सों में बंट गई। वहीं आरोपी चालक कार को सड़क से उतारकर खेत में घुसा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला पाटन थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के अनुसार, पाटन क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतोरा के आश्रित ग्राम देउरझाल में रहने वाली शिक्षिका अम्नेश्वरी कुर्रे शीतकालीन सत्र की छुट्टी समाप्त होने के बाद में आज अपने स्कूटी पर ग्राम पतोरा के स्कूल जा रही थी। तभी दुर्ग पाटन मुख्य मार्ग पर पतोरा नाला के पास तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।