CG - 2 बहनों की मौत : दो सगी बहनों की रहस्मय तरीके से हुई मौत, तीसरी बहन का इलाज जारी, परिजनों में गम का माहौल, जांच में जुटी पुलिस.....

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए एक ही समय में दो सगी बहनों की रहस्मय तरीके से मौत हो गई। तीसरी बहन का पत्थलगांव अस्पताल में इलाज जारी है।

CG - 2 बहनों की मौत : दो सगी बहनों की रहस्मय तरीके से हुई मौत, तीसरी बहन का इलाज जारी, परिजनों में गम का माहौल, जांच में जुटी पुलिस.....
CG - 2 बहनों की मौत : दो सगी बहनों की रहस्मय तरीके से हुई मौत, तीसरी बहन का इलाज जारी, परिजनों में गम का माहौल, जांच में जुटी पुलिस.....

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए एक ही समय में दो सगी बहनों की रहस्मय तरीके से मौत हो गई। तीसरी बहन का पत्थलगांव अस्पताल में इलाज जारी है। मृतका मासूम बच्ची धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ढोढागांव की रहने वाली है। दरअसल, रायगढ़ जिले के ढोढागांव निवासी रामलाल नाग के तीन पुत्री चार दिनों से तेज बुखार से जूझ रही थी।

जिसमें दो मासूम बहने जिनका नाम संजना नाग 10 वर्ष जो कक्षा 5 वी में पढ़ती थी, दूसरी छोटी बहन अंजनी नाग 6 वर्ष जो कक्षा 1 ली में पढ़ती थी। दोनों को उनके परिजनों द्वारा बेहोशी जैसी हालत में पत्थलगांव सिविल अस्पताल आनन- फानन में लाया गया था। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। ढोढागांव निवासी बच्चे के पिता रामलाल नाग ने बताया की दोनों बच्चिया तेज बुखार से गंभीर हो गयी थी। मंगलवार की सुबह से शाम तक एम्बुलेंस के लिया फोन लगा कर थक गये। 

एम्बुलेंस वाहन नहीं पहुंची, आखिरकार धरमजयगढ़ से एक किराया में लेकर पत्थलगांव लाये जहां चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं  पत्थलगांव बीएमओ डॉ. जेम्स मिंज ने बताया की दोनों की मौत की वजह पीएम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा। फिलहाल रहस्यमय बीमारी से घर के दो मासूम बच्चो की मौत से परिजनों में दहशत और गम का माहौल है।

हालांकि संबंधित मामले में पत्थलगांव पुलिस प्रशासन व पत्थलगांव स्वास्थ्य विभाग सक्रिय है। पर एक साथ एक ही समय में दोनों बच्चियों के मौत की वजह अब तक नहीं पता चल सका है। खबर यह भी है की दोनों बच्चियों का पीलिया बिमारी का इलाज गाँव के ही एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा जड़ी बूटी के माध्यम से किया जा रहा था। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।