CG करोड़ो का सोना-चांदी पकड़ाया : CG -04 की कार में 1 करोड़ का आभूषण मिला…उडीसा से रायपुर आ रही थी कार ,साढ़े आठ लाख नगदी सहित तीन गिरफ्तार…पढ़े पूरा मामला…….




महासमुंद 9 सितंबर 2021। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में चैकिंग के दौरान एक कार से करोड़ो के सोने चांदी के जेवरात पुलिस ने बरामद किये है। साथ ही साढ़े आठ लाख रूपए नगदी भी जब्त की गई है। फिलहाल आरोपियों के पास से आभूषणों का कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया है। तीनों आरोपी रायपुर के ही रहने वाले है।
महासमुंद एसपी दिव्यांग पटेल के द्वारा जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था. साथ ही संदिग्ध वाहनों चेकिंग का भी आदेश किया गया था.
सिंघाड़ा क्षेत्र के अंतर राज्य चेक पोस्ट रेहटीखोल में संदिग्ध वाहनों पर नजर रखकर चेकिंग किया जा रहा था तभी बरगढ़ ओड़िसा की ओर से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में जिसका नंबर है CG 04 MY 6506 को रोकर पुलिस द्वारा पूछताछ किया गया.
पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम हीरालाल यादव व वाहन में बैठे अवध पढ़ते एवं सुनील जैन सभी रायपुर का रहना बताया. जिनसे पूछताछ करने पर उन्होंने इस सोने चांदी और आभूषणों के साथ रकम का कोई सही जवाब नहीं दे पाया.
कार की तलाशी ली तो कार के पीछे सीट पर एक बड़ा सा बैग रखा मिला। बैग को खोलकर चेक किया गया तो उसमें अलग अलग प्लास्टिक झिल्लीयों में सोने चांदी के जेवरात रखे हुये थे। साथ ही बैग में साढ़े आठ लाख नगदी भी थी।
भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात मिलने पर पुलिस ने कार के मालिक सुनील जैन से पूछताछ की। पूछताछ में सुनील जैन ने बताया कि, रायपुर के सदर बाजार में उसकी एसएस सिल्वर के नाम से एक ज्वेलरी शाॅप है और कार में रखे आभूषणों को वो उड़ीसा के एक व्यापारी को देने गया था। इस दौरान बची हुई ज्वेलरी को वो वापस रायपुर ला रहा था।
पूछताछ के बाद पुलिस ने गाड़ी मंे रखी ज्वेलरी का कागजात पूछा तो व्यापारी द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं पेश किया गया, जिसके बाद पुलिस ने सुनील जैन 63 वर्ष, ड्र्ायवर हीरा लाल यादव और अवध परते को गिरफतार किया गया। साथ ही कार की तलाशी के दौरान साढ़े आठ लाख नगदी, 1139.243 ग्राम सोना कीमत 55 लाख, 105 किलो चांदी कीमत 67 लाख, एक कार बरामद किया गया है।