CG कांग्रेस विधायक ने न्यूड वीडियो कॉल को लेकर की शिकायत : विधायक ने न्यूड VIDEO कॉल व अश्लील चैट को लेकर की शिकायत…. SSP आफिस पहुंचकर सौंपा ज्ञापन………

CG कांग्रेस विधायक ने न्यूड वीडियो कॉल को लेकर की शिकायत : विधायक ने न्यूड VIDEO कॉल व अश्लील चैट को लेकर की शिकायत…. SSP आफिस पहुंचकर सौंपा ज्ञापन………

 

रायपुर 1 सितंबर 2021। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक के एक करीबी को न्यूड VIDEO कॉल से हनीट्रैप में फंसाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में विधायक ने रायपुर में शिकायत दर्ज करायी है। न्यूड वीडियो कॉल की शिकायत को लेकर SSP ऑफिस पहुंचे मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि उनके कार्यकर्ता को लंबे समय से ब्लैकमेल किया जा रहा है, कई बार न्यूड कॉल तो कई बार अश्लील चैट भी किये गये। इस तरह के साइबर क्राइम को रोकने की मांग विधायक विनय जायसवाल ने की।

 

 

 


 

एसएसपी दफ्तर में ASP लखन पटले से मुलाकात कर उन्होंने हनी ट्रैप में फंसाने के लिए अलग-अलग तरीके से की जा रही कोशिशों के बारे में शिकायत की और ज्ञापन सौंपा।

 

 

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता को काफी दिनों से ब्लैकमेल किया जा रहा था. जिसके बाद दिए गए नंबर को ट्रेस करने और सबूत जुटाने के लिए पहले उन्होंने फोन किया. इसके बाद उनके मोबाइल पर न्यूड वीडियो कॉल आया.

 

 

 

 

लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी बड़ी चालाकी से अपना चेहरा उस वीडियो कॉल में नहीं दिखाया, जिसके बाद उन्हें कई अश्लील चैट आएं और चेहरा दिखाने के लिए भी उन्हें कहा गया. इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने रायपुर एसएसपी से की है और इससे जुड़े साक्ष्य उन्होंने पुलिस को उपलब्ध कराएं है.