CG Budget 2024-25 : इस महीने में पेश हो सकता है छत्तीसगढ़ का बजट, तैयारी में जुटा वित्त विभाग, जानिए कब से शुरू होगी बजट पर चर्चा....
छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद अब सब की नजर वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पर है। माना जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट इस बार फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में पेश हो सकता है। वित्त विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद अब सब की नजर वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पर है। माना जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट इस बार फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में पेश हो सकता है। वित्त विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। विभागों के बजट पर सचिव स्तर की चर्चा 8 और 9 जनवरी को होगी। इसके बाद मंत्री स्तर की चर्चा होगी। वित्त विभाग का प्रयास इस महीने के अंत तक बजट को फाइनल कर लेने का है।
बजट जल्द पेश किए जाने की संभावना लोकसभा चुनाव को देखते हुए व्यक्त की जा रही है। बता दें कि इस वर्ष अप्रैल-मई में लोकसभा का चुनाव होना है। चुनाव कार्यकमों की घोषणा मार्च में हो सकती है। अफसरों के अनुसार इस बार चुनाव समय से पहले कराए जाने की संभावना दिख रही है। ऐसे में चुनाव कार्यक्रम फरवरी के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। इसी वजह से राज्य के बजट को लेकर थोड़ी जल्दबाजी की जा रही है। चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के बाद बजट पेश करना सरकार के लिए कठिन हो जाएगा।