CG ब्रेकिंग : टाटा मोटर्स के कर्मचारी की बेरहमी से हुई हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, इस वजह से की हत्या, हिरासत में आरोपी, पुलिस जल्द करेगी खुलासा....
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां टाटा मोटर्स के एक कर्मचारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह मामला दर्री थाना अंतर्गत साडा कॉलोनी का है।




कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां टाटा मोटर्स के एक कर्मचारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह मामला दर्री थाना अंतर्गत साडा कॉलोनी का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान टाटा मोटर्स छूरी में कार्यरत नरेंद्र पाल सिंह उर्फ रोजी के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, कोरबा के साडा कॉलोनी निवासी सुमित दास नामक व्यक्ति ने कुसमुंडा निवासी नरेंद्र पाल सिंह उर्फ रोजी की प्राण घातक हमला कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक रोजी छुरी के टाटा मोटर्स में कार्यरत है, जो बीती रात आरोपी के घर किसी काम से गया हुआ था। यहीं किसी बात को लेकर मृतक का आरोपी से विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपी ने रोजी की हत्या कर दी। आरोपी सुमित दास मुंबई की एक कंपनी में ऑनलाईन काम करता है और साडा कॉलोनी स्थित ऋषभ कश्यप के घर पर किराए के मकान में रहता है।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दर्री पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।