CG BREAKING NEWS : थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की अपील... शहर मे किराये से रहने वाले किरायेदारों की सूची थाना को उपलब्ध कराएं...

CG BREAKING  NEWS : थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की अपील... शहर मे किराये से रहने वाले किरायेदारों की सूची थाना को उपलब्ध कराएं...
CG BREAKING NEWS : थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की अपील... शहर मे किराये से रहने वाले किरायेदारों की सूची थाना को उपलब्ध कराएं...

थाना कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की अपील ।

शहर मे किराये से रहने वाले किरायेदारों की सूची थाना को उपलब्ध कराएं

बाहर से आकर घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों जानकारी होने पर थाने को सूचित करें।

फेरी करने वाले 20 लोगों का किया गया एस एस रोल जारी।

एस एस रोल तस्दीक हेतु संबंधित थानो में भेजा गया जानकारी मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 

 

राजनांदगांव : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव के निर्देश पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा असमाजिक तत्वों के खिलाॅफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 07/08/2023 को शहर के चौक चौराहे में फेरी करने   एवं संदिग्ध रूप से घूमने वाले लोगों की चेकिंग की गई उनका नाम पता पूछा गया तथा  उनके रुकने संबंधी जानकारी थाना को उपलब्ध कराने बताया गया।

           इसी क्रम में शहर के चौक-चौराह में फेरी करने व घुमने वाले 20 लोगों की  पूर्व गतिविधियो की जानकारी लेने कर लिए सभी का एस एस रोल (सदेही फार्म )जारी कर उसके निवास क्षेत्र के थानों में तस्दीक हेतु प्रतिवेदन भेजा गया, तस्दीक रिपोर्ट में प्रतिकुल टीप पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही किया जावेगा।

            लगातार थाना क्षेत्रों में फेरी करने वाले लोगो की जानकारी ली जा रही है। कोतवाली पुलिस राजनांदगाॅव शहर के लोगो से अपील करती है सभी अपने किरायेदारों की जानकारी थाने में उपलब्ध करायें एवं बाहर से आये संदिग्ध लोगो की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करने का सहयोग करे।