CG BREAKING NEWS : महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी बस्तर ने किया प्रदर्शन और  सौंपा पीएम के नाम ज्ञापन: आप

CG BREAKING NEWS : महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी बस्तर ने किया प्रदर्शन और  सौंपा पीएम के नाम ज्ञापन: आप
CG BREAKING NEWS : महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी बस्तर ने किया प्रदर्शन और  सौंपा पीएम के नाम ज्ञापन: आप

महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी बस्तर ने किया प्रदर्शन और  सौंपा पीएम के नाम ज्ञापन: आप

 
अनाज से लेकर सब्जियों के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि, महंगाई से परिवार परेशान: नरेंद्र भवानी, जिलाअध्यक्ष
 
मोदी सरकार को गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की नहीं चिंता, महंगाई ने बिगाड़ा घरेलू बजट: समीर खान,लोकसभा अध्यक्ष
 
मोदी सरकार हर मोर्चे पर हो चुकी फेल, न महंगाई रोक पाई न बेरोजगारी कम कर पाई: तरुणा साबे बेदरकर,लोकसभा सचिव आप
 
छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे पीएम मोदी, बीजेपी सांसदों को महंगाई से राहत की करनी चाहिए मांग:आम आदमी पार्टी
 
जगदलपुर / रायपुर, 06 जुलाई 2023। देश व प्रदेश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज, गुरुवार को आम आदमी पार्टी बस्तर इकाई के  पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने जगदलपुर  के चांदनी चौक में अद्भुत प्रदर्शन करते हुए पीएम और सीएम के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।  आप की बस्तर इकाई ने अपने प्रदर्शन में कटाक्ष करते हुए मोदी की लूट की दुकान ठेले में लगाकर गैस,टमाटर,पेट्रोल,डीजल,धनिया को प्रदर्शित करते हुए नारे बाज़ी करते हुए अनोखा प्रदर्शन कर मोदी सरकार के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज किया।
 
 
 आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष समीर खान ने कहा कि अनाज से लेकर सब्जियों के दाम में जिस तरह से बेतहाशा वृद्धि हो रही है, उससे आम जनमानस काफी परेशान है। हर परिवार को बढ़ती महंगाई से अतिरिक्त भार पड़ रहा है। टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी होने से आम जनता परेशान है। महंगाई ने आज साधारण परिवार का कमर ही तोड़ दिया है। खाने-पीने से लेकर हर चीजों में रोजाना बढोत्तरी हो रही है। अब एक साधारण परिवार के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। 
 
 
लोकसभा सचिव तरुणा साबे ने कहा कि बीजेपी के सरकार में लगातार महंगाई बढ़ रही है। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। गरीब परिवार गुजारा नहीं कर पा रहा है। आम जनता महंगाई से त्रस्त और परेशान है। आलम यह है कि टमाटर 120, हरा धनिया 200, अदरक 320, करेला 120 रूपए किलो बिक रहा है। केंद्र की मोदी सरकार को गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की कोई चिंता नहीं है। डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दाम बढ़ाकर सरकार ने जनता के घरेलू बजट को बिगाड़ दिया है। लेकिन इस पर न तो बीजेपी के नेता कुछ बोल रहे हैं और न भी कांग्रेस के नेता। 
 
बस्तर जिला अध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने कहा कि भाजपा सरकार की पूंजीपरस्त और गलत नीतियों के कारण महंगाई नियंत्रण से बाहर चली गई है। मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है। झूठे वादे कर सरकार में आई बीजेपी न महंगाई रोक पाई न बेरोजगारी कम कर पाई है। 2014 में बीजेपी ने बहुत हुई महंगाई की मार-अबकी बार मोदी सरकार जैसे कई होर्डिंग्स-बैनर लगाई थी, लेकिन 2014 से लेकर 2023 तक लगातार महंगाई बढ़ती गई। पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर का के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। 
 
आगे आम आदमी के पदाधिकारियों ने कहा कि बीजेपी सरकार में दाल, चावल, आटा, तेल और सब्जी सब कुछ महंगी हो गई है। लोगों को दो वक्त की रोटी मिलना मुश्किल हो गया है, लेकिन सरकार जनसरोकारों से पूरी तरह से आंख बंद कर बैठी है। महंगाई को लेकर बीजेपी सांसदों को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जनता को महंगाई से राहत दिलाने की मांग करना चाहिए। लेकिन जनता की समस्याओं से न तो बीजेपी और न कांग्रेस का कोई सरोकार है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री साढ़े चार साल बाद छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, उनका स्वागत है, लेकिन उम्मीद है कि प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने का भी काम करेंगे।  
आज आम आदमी पार्टी के  पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री से मांग है कि जनता को महंगाई से राहत दें।
 
जगदलपुर के चांदनी चौक में किये गए प्रदर्शन में मुख्यरूप से बस्तर लोकसभा अध्यक्ष समीर खान,लोकसभा सचिव तरुणा साबे बेदरकर, जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी,इवेंट प्रभारी मोहसिन खान,वरिष्ठ नेता नवनीत सराठे, ब्लॉक अध्यक्ष शुभम सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष सोनुराम कश्यप,फूलमति कुड़ियाम, चंपा सेन,उत्तम शुभंसनाग,हरीश नाग,कपिल ठाकुर,रोशन पाल, संतोष विश्वकर्मा,शिवा स्वर्णकार,जोगा पोयम,मांगी पोयम,सुकुलधर कश्यप ,धनीधर बघेल,अशोक जसवाल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।