CG ब्रेकिंग : पेड न्यूज पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस के इस प्रत्याशी को जारी किया नोटिस....

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पेड न्यूज के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग सेल ने बेलतरा के कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी के संबंध में प्रकाशित एक स्थानीय दैनिक में प्रकाशित समाचार को पेड न्यूज माना है।

CG ब्रेकिंग : पेड न्यूज पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस के इस प्रत्याशी को जारी किया नोटिस....
CG ब्रेकिंग : पेड न्यूज पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस के इस प्रत्याशी को जारी किया नोटिस....

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पेड न्यूज के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग सेल ने बेलतरा के कांग्रेस प्रत्याशी विजय केशरवानी के संबंध में प्रकाशित एक स्थानीय दैनिक में प्रकाशित समाचार को पेड न्यूज माना है। रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस प्रत्याशी को नोटिस भी जारी किया।

 रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रकाशित समाचार को पेड न्यूज मानते हुए इसे विज्ञापन की श्रेणी के अंतर्गत प्रत्याशी के निर्वाचन खर्च में शामिल किया गया है। कुछ अन्य समाचारों को लेकर भी अन्य प्रत्याशियों को भी नोटिस जारी किया गया है। जवाब मिलने के बाद निर्णय लिया जाएगा कि उन्हें पेड न्यूज माना जाए या नहीं।

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिलासपुर के न्यू कंपोजिट बिल्डिंग में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी की स्थापना की गई है, जो संचार के विभिन्न माध्यमों यथा समाचार पत्र, रेडियो, टेलीविजन एवं सोशल मीडिया पर चुनाव के दौरान किये जाने वाले प्रचार की निगरानी का कार्य कर रही है।