CG - चोरी के मामले में आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता, पथरागुडा लालबाग में चाय ठेला से की गई चोरी, मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल...




चोरी के मामले में आरोपी को पकड़ने में बस्तर पुलिस को मिली सफलता
पथरागुडा लालबाग में चाय ठेला से की गई चोरी
मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
नाम आरोपी :- गौरव बिसाई उर्फ नंदू बिसाई उम्र 22 साल नि0 पथरागुडा दंती लकड़ी टाॅल के पास थाना कोतवाली जगदलपुर,जिला बस्तर (छ0ग0)
जगदलपुर :
विवरण :-
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में पान ठेला से चोरी करने वाले चोर को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 16.05.2024 के 19ः00 बजे से 17.05.2024 के सुबह 08ः00 बजे के मध्य प्रार्थिया निर्मला बोनेला निवासी सनसिटी जगदलपुर रोजाना की भाॅति दिनभर चाय एवं अन्य सामान बिक्री कर शाम 07ः00 बजे चाय ठेला बंद कर ताला लगाकर घर गई। दुसरे दिन सुबह चाय ठेला खोलने आई तब देखी तो ठेले का ताला टुटा हुआ था जिसमे रखे 5 पुड़ा बीडी कीमती-560रू0, 10 पैकेट सिगरेट कीमती-1000रू0, गुटखा 03 पुड़ा कीमती-420 रूपये, राजश्री गुटखा 03 पुडा कीमती-390रू0 एवं नगदी रकम 3,000 रू0 कुल राषि 5370 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, कि प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर,अनुसंधान में लिया गया।
विवेचना :-
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दिलीप कोसले के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में टीम गठित कर, अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान दौरान घटनास्थल के आसपास पुछताछ एवं माल मशरूका का गहनता से पतासाजी किया जा रहा था। जिस दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर संदेही को टीम द्वारा पकड़कर पुछताछ करने पर अपना नाम गौरव बिसाई उर्फ नंदु निवासी दंती लकड़ी टाॅल के पास जगदलपुर का रहने वाला बताया और बताया कि नशा करने आदि होने व पैसा नहीं होने के कारण दिनांक 16.05.2024 को रात्रि में चोरी के नियत से लालबाग नेहरू मंच पास स्थित, बंद चाय ठेला में लगे ताला को तोडकर ठेला अंदर रखे बीडी,सिगरेट,गुटखा एवं नगदी रकम 3000 रूपये को चोरी कर, बीडी,सिगरेट,गुटखा एवं पैसे को खाने पीने में खर्च करना जिसमें से 900 रूपये घर में रखना बताने पर आरोपी से बरामद किया गया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायालय रिमांड पर भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - सुरेश जांगडे
सहा.उपनिरी. - भुवनेश्वर पाण्डेय
प्रआर0 - अनंत बघेल,
आरक्षक - युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, नकुल नुरेटी व केशव चंद्रा।