CG - अस्तु राम बघेल के द्वारा पुराने जमीन विवाद की बात को लेकर प्रार्थी के पिता बूटी राम से लड़ाई झगड़ा कर रहा था की प्रार्थी के द्वारा मना करने पर आरोपी द्वारा  प्रार्थी को जान से मारने की नीयत से टांगिया से वारकर चोट पहुंचाया गया...

CG - अस्तु राम बघेल के द्वारा पुराने जमीन विवाद की बात को लेकर प्रार्थी के पिता बूटी राम से लड़ाई झगड़ा कर रहा था की प्रार्थी के द्वारा मना करने पर आरोपी द्वारा  प्रार्थी को जान से मारने की नीयत से टांगिया से वारकर चोट पहुंचाया गया...
CG - अस्तु राम बघेल के द्वारा पुराने जमीन विवाद की बात को लेकर प्रार्थी के पिता बूटी राम से लड़ाई झगड़ा कर रहा था की प्रार्थी के द्वारा मना करने पर आरोपी द्वारा  प्रार्थी को जान से मारने की नीयत से टांगिया से वारकर चोट पहुंचाया गया...

धारा 307 का आरोपी पुलिस के गिरफ्त मे

 

नाम आरोपी :- अस्तु राम बघेल पिता कोदूराम बघेल जाति माहरा उम्र 37 साल निवासी ग्राम उलनार थाना नगरनार जिला बस्तर 

 

 

 

जगदलपुर : दिनाक 09.02.2024 को प्रार्थी आयतूराम बघेल पिता बूटी राम बघेल जाति महारा उम्र 50 साल निवासी ग्राम उलनार के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटनना 09.02.2024 को आरोपी अस्तु राम बघेल के द्वारा पुराने जमीन विवाद की बात को लेकर प्रार्थी के पिता बूटी राम से लड़ाई झगड़ा कर रहा था की प्रार्थी के द्वारा मना करने पर आरोपी द्वारा  प्रार्थी को जान से मारने की नीयत से टांगिया से वारकर चोट पहुंचाया गया की रिपोर्ट पर थाना नगरनार में आरोपी के खिलाफ अपराध कमाक 28/2024 धारा 307 भा०द.वि० कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

कि प्रकरण का आरोपी अस्तु राम बघेल की पतासाजी कर आरोपी को पकड़कर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी अस्तु राम बघेल पिता कोदूराम बघेल जाति माहरा उम्र 37 साल निवासी ग्राम उलनार थाना नगरनार जिला बस्तर द्वारा अपराध  कारित करना कबुल करने पर आरोपी को दिनांक 10.02.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया है।

 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम :- 01. उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर 02. सहायक उप निरीक्षक सुदर्शन दुबे 03. प्रधान आरक्षक अहिलेश नाग  4. आरक्षक तीरथ राम फेकर 5. आरक्षक भीम सिंह ध्रुव 6. डीएसएफ आरक्षक मनोज कश्यप आदि।