CG - अनुप्रभा फाउंडेशन के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी  ने दरिंदगी की शिकार डा बिटिया को और 8साल की छोटी बच्ची एवं अभी तुरंत की घटना नाबालिक के साथ कबाड़ी वाले ने बलात्कार किया, इन सभी बच्चियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एकत्र हुए...

CG - अनुप्रभा फाउंडेशन के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी  ने दरिंदगी की शिकार डा बिटिया को और 8साल की छोटी बच्ची एवं अभी तुरंत की घटना नाबालिक के साथ कबाड़ी वाले ने बलात्कार किया, इन सभी बच्चियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एकत्र हुए...
CG - अनुप्रभा फाउंडेशन के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी  ने दरिंदगी की शिकार डा बिटिया को और 8साल की छोटी बच्ची एवं अभी तुरंत की घटना नाबालिक के साथ कबाड़ी वाले ने बलात्कार किया, इन सभी बच्चियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एकत्र हुए...

अनुप्रभा फाउंडेशन के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी  ने दरिंदगी की शिकार डा बिटिया को और 8साल की छोटी बच्ची एवं अभी तुरंत की घटना नाबालिक के साथ कबाड़ी वाले ने बलात्कार किया, इन सभी बच्चियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एकत्र हुए।

रायपुर : हम सब बहुत ही शर्मशार है ।हम शासन से मांग करते हैं की दरिंदगो को कड़ी से कड़ी सजा मिले ।अनुप्रभा  फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती अमृता श्रीवास्तव उषा रंजन श्रीवास्तव फाउंडेशन की पूरी टीम ने मोम बत्ती जलाकर रोहिणी पुरम रायपुर में मार्च फास्ट किया।महिलाओं की सुरक्षा इन दरिंदो से कैसे की जाए इसके लिए उन्होंने विशाखा श्रीवास्तव इंटरनेशनल कराते चैंपियन को आमंत्रित किया ।विशाखा जी ने महिलाओं को आत्म सुरक्षा कैसे की जाए 2 घंटे का प्रशिक्षण रखा गया।विशाखाजी ने सफ्ताह में तीन दिन क्लास लगाकर महिलाओं वा कन्याओं को निशुल्क प्रशिक्षण देने की सहमति दी है।कार्यक्रम में उपस्थित अभी सदस्य एवं पदाधिकारी ने रोश व्यक्त किया।

कब तक कब तक हम सुनते रहेंगे कि हमारी बच्चियों सुरक्षित नहीं है अब हमें कुछ करना होगा अपने हाथ उठाने होंगे उन आतंकियों एवं बलात्कारी की गर्दन एवंआंखें नोचने के लिए हम सबको तैयार रहना होगा।

 फाउंडेशन की संचालिका श्रीमति अमृता श्रीवास्तव एवम् टीम के द्वारा कोलकाता में महिला dr के साथ जधन्य अपराध के विरोध में केंडिल मार्च कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई , एवम महिलाओं को अपनी प्राथमिक सुरक्षा कैसी की जानी चाहिए , इस पर भी कराते प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति विशाखा श्रीवास्तव उपस्थित रही, और विशाखा श्रीवास्तव हमारी टीम अंतर्राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी , एवम प्रशिक्षित भी है उन्होंने महिलाओं व बेटियों को अपनी प्राथमिक सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया।

प्रोफेसर रानी बघेल ने अपील की की हर कॉलेज में स्कूल में बच्चियों के लिए आत्मरक्षा कैसे की जाए इसकी क्लासेस शुरू की जाए जिससे कुछ हद तक बच्चियों अपनी सुरक्षा कर सके
आज का कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा , आने वाले समय पर श्रीमति अमृता  के द्वारा इस प्रकार कराते प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का संकल्प भी लिया गया , जो सराहनीय कदम है , कोषाध्यक्ष नैवेद्य श्रीवास्तव ने कहा की हर लड़की जब तक अपने बचाव की चीज नहीं सीखेगी तब तक वह सुरक्षित नहीं है इसके लिए छोटी उम्र से ही प्रशिक्षण देना चाहिए अपनी बेटियों को.असली मायने में सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

प्रशासन को भी  समस्त हिंदुओं महिलाओं की सुरक्षा पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। मीडिया मीडिया एवं पेपर के माध्यम से अनु प्रभाव फाउंडेशन के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से यह बात कहना चाहते हैं कि बलात्कारियों को तुरंत सजा दी जाए जिससे जुर्म काम हो सके लोगों में डर और दहशत पैदा हो सके यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कब तक हम मोमबत्ती और दिए लेकर चलते रहेंगे कब तक श्रद्धांजलि देते रहेंगे जागो भारतवासी जागो भारतवासी आगे बढ़ो कुछ करने का वक्त है अमृता सुरेश श्रीवास्तव।

इस अवसर पर इस अवसर पर नीलिमा  विनीता जी सुषमा  संध्या  संगीता  अंजना  सपना   रानी  आरती  सुनीता  राजू  शोभा  आशा  सतीश  मंथिरा  रेनू  राहुल जी. आर. भैया जीलक्ष्मी  गिरीश  सतीश  रजत  सुरेश  नैवेद्य आदि मौजूद थे।