CG: सरपंच पति की हत्या के बाद नक्सलियों का गांव में लूटपाट ….पैसे-मोबाइल लूटे, जेसीबी को किया था आग के हवाले…इलाके में हड़कंप……




नारायणपुर : जिला मुख्यालय से 21 किलोमीटर की दूरी ग्राम पंचायत करमरी में बीती रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया नक्सलियों के द्वारा सरपंच के पति की मौत के घाट उतारने के बाद एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया और वही बैनर पोस्टर लगाकर नक्सलियों के दौरा प्रशासन के साथ मिलकर विकास कार्य करने वाले लोगों को मौत की सजा देने की बात कही है।

करमरी निवासी मृतक के भाई अर्जुन के द्वारा बताया गया कि बीती रात 8:00 बजे के करीब नक्सली घर में आए थे और बिरजू नहीं होने पर चले गए। धान मिंजाई कार्य में बिरजू गया था रात में 10:00 बजे के करीब वापस आ रहे थे रास्ते में नक्सलियों के द्वारा बिरजू को पकड़े और गले में रस्सी फंसा कर मार दिए। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों के द्वारा गांव में लाल बैनर लगाया गया है नक्सली घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है शनिवार की सुबह मृतक के परिजनों के द्वारा फरसगांव थाना में एफ आई आर दर्ज कराया गया।
नेलनार एरिया कमेटी के द्वारा बिरजू की निर्मम हत्या करने के बाद गांव में बैनर लगाकर उसे जनविरोधी कहा गया है। नक्सली बैनर में पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर विकास कार्य करने वाले लोगों को मौत की सजा देने की बात कही गई है।जानकारी अनुसार बीती रात करीब 30 के आसपास वर्दीधारी नक्सली करमरी में मौजूद थे।
ग्राम पंचायत करमरी की सरपंच फूलदाय सलाम के पति बिरजू सलाम गांव के विकास कार्य में लगे रहते थे। नक्सलियों के द्वारा उन्हें विकास कार्य से दूरी बनाने की चेतावनी दी गई थी। नक्सली घटना के बाद गांव में मातम छा गया है मृतक की तीन पुत्री एवं एक पुत्र हैं।
अनुज गुप्ता पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर के द्वारा बताया गया कि फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत करमरी बिरजू सलाम सरपंच पति की नक्सलियों के द्वारा हत्या कर दिया गया और विकास कार्य मे लगे एक जेसीबी वाहन को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं नक्सलियों की दौरा बैनर लगाकर विकास कार्य विरोध के संबंध में लिखा गया है मामले की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।