CG Accident ब्रेकिंग : नहीं थम रहा तेज रफ्तार का कहर, ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर, गाड़ी के उड़े परखच्चे.....
जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद आसपास लोगों में हड़कंप मच गया है।




कोरबा। जिले से सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के बाद आसपास लोगों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना बांगो थाना अंतर्गत लमना की है। जहां पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रेलर से बाइक क्रमांक CG-12-BE-5496 में सवार दो युवक टकरा गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना डायल 108 को दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायल दोनों युवक को पोड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे कोरबा रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों की माने तो तेज रफ्तार हादसे का कारण बना। बताया जा रहा है कि सड़क पर एक ट्रेलर खड़ा हुआ था। जहां बाइक अनियंत्रित होकर सीधे ट्रक के पीछे जा घुसा। हादसे में बाइक चला रहे रघुनाथ सिंह तमलीदांड निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक के पीछे बैठा जगरनाथ को गंभीर चोटे आई है। जिन्हें राहगीरों की मदद से अस्पताल के लिए 108 के माध्यम से रवाना किया गया। मामले में बांगो थाना पुलिस जांच में जुट गई है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।