CG - लग्जरी कार में लगी भीषण आग, बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगी, चार दोस्तों ने ऐसे बचाई अपनी जान....
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक बैटरी वाली लग्जरी कार में अचानक आग लग गई। आग लगने का वीडियो सामने आया है जो अब खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कार में 4 युवक सवार थे जिन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।




महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक बैटरी वाली लग्जरी कार में अचानक आग लग गई। आग लगने का वीडियो सामने आया है जो अब खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कार में 4 युवक सवार थे जिन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
सुरक्षा के मामले में #volvo जैसी विश्वसनीय कंपनी की करीब 65 लाख रुपए महंगी इलेक्ट्रिक कार धूंधूं कर के जल जाए तो क्या कहेंगे?
— Dr. Awadhesh Mishra (@AwadheshMishra_) January 27, 2024
घटना महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र के जगदीशपुर ओवर ब्रिज के पास की है।
अच्छी बात यह है कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।@volvocarsin @nitin_gadkari pic.twitter.com/hri8hIn39o
घटना रायपुर-सरायपाली रोड बसना की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बैटरी कार वॉल्वो CG-04 PM 9910 में चार युवक सवार थे और सरायपाली की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार में आग लग गई।
आग लगने के दौरान कार में खतरे का अलर्ट बजा था, जिसके बाद वाहन सवार चारों युवक उतरे और अपनी जान बचाई। थोड़ी देर बाद कार में लगी हल्की आग भीषण हो गई और बैटरी कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।