CG- 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई...हवा में उछलकर दूर गिरे 3 युवक…दो दोस्तों की मौत... एक गंभीर...बाइक के उड़े परखच्चे...

CG-2 Tragic death of friends: The speeding bike collided with the divider भिलाई में स्मृति नगर चौकी अंतर्गत अवंतीबाई चौक कोहका में बाइक सवार तीन युवक डिवाइडर से टकरा गए। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

CG- 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई...हवा में उछलकर दूर गिरे 3 युवक…दो    दोस्तों की मौत... एक गंभीर...बाइक के उड़े परखच्चे...
CG- 2 दोस्तों की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई...हवा में उछलकर दूर गिरे 3 युवक…दो दोस्तों की मौत... एक गंभीर...बाइक के उड़े परखच्चे...

CG-2 Tragic death of friends: The speeding bike collided with the divider

नया भारत डेस्क : भिलाई में स्मृति नगर चौकी अंतर्गत अवंतीबाई चौक कोहका में बाइक सवार तीन युवक डिवाइडर से टकरा गए। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया खुर्सीपार निवासी तरुण पांडे (22 वर्ष),मांशु कुमार (24 वर्ष) और कबीरधाम जिला के पांडातराई निवासी सूरज कुमार साहू (24 वर्ष) से सूर्यामाल की तरफ गए हुए थे। वहां से वो तीनों देर रात अपने घर खुर्सीपार जा रहे थे। इस दौरान अवंतीबाई चौक से पहले अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। तेज रफ्तार बाइक टकराने से उसमें सवार तीनों लोग हवा में उछलकर दूर जा गिरे।

 

बताया जा रहा है कि तरुण का सिर डिवाइडर से सीधे टकराया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूरज साहू और हिमांशु को गंभीर हालत में इलाज के लिए स्पर्श अस्पताल ले जाया गया। यहां सूरज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हिमांशु का इलाज जिला अस्पताल दुर्ग में चल रहा है। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।(CG-2 Tragic death of friends: The speeding bike collided with the divider)