माननीय विधायक अंबिकापुर के मार्गदर्शन में उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में जनप्रतिनिधियों के द्वारा 31 मोतिया बिंद मरीजों के सफल ऑपरेशन शिविर के पश्चात मुलाकात किया गया और स्वास्थ केंद्र का निरक्षण किया गया ।
By public representatives at Udaipur Community Health Center under the guidance of Honorable MLA Ambikapur. After the successful operation camp, 31 cataract patients were met and the health center was inspected.




उदयपुर - उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में औचक निरीक्षण माननीय विधायक अंबिकापुर श्री राजेश अग्रवाल जी के मंगदर्शन में किया गया मिले जानकारी की अनुसार कल 31 मरीजों का सफल मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया था जिनका हाल चाल जानने एवम निरक्षण करने पहुंचे जनप्रतिनिधि जिसमे भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह सौरभ अग्रवाल दीपक सिंघल संतोष जायसवाल अखंड विधायक दलेश्वर यादव मनबोध सिंह सावन अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । स्वास्थ केंद्र में डॉक्टर ए आर जयंत खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधि को शिविर का विस्तार में जानकारी दिया गया
सौरभ अग्रवाल द्वारा सभी मरीजों एवं डॉक्टरों एवं कर्मचारी को बधाई देते फल वितरण किया गया और सही और पॉजिटिव वातावरण में मरीजों से व्यवहार करने आग्रह किया । सभी जनप्रतिनिधि द्वारा सभी मरीजों से मुलाकात करते हुए पूरे केंद्र का जायजा लिया अनिल सिंह द्वारा छेत्र के सभी मरीजों की खुशहाली की कामना किया और हर मुमकिन सहयोग छेत्र को मरीजों को पहुंचने की बात कही
मोतियाबिंद मरीजों के सफल ऑपरेशन में डॉक्टर रजत टोप्पो (नेत्र रोग विशेषज्ञ ) हुलेश्वर पैंकरा (नेत्र सहायक अधिकारी) और उनकी टीम द्वारा किया गया एवम डॉक्टर ए आर जयंत (खंड चिकित्सा अधिकारी) डॉक्टर सोमेश शुक्ला (हड्डी रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर रवि चौधरी (निश्चेतना विशेषज्ञ ) एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।