माननीय विधायक अंबिकापुर द्वारा उदयपुर मंडल के कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया साथ ही गांव चलो घर चलो अभियान का शुभारंभ किया

By Honorable MLA Ambikapur of Udaipur Division. Expressed gratitude to the workers and also went to the village. Ghar Chalo campaign launched

माननीय विधायक अंबिकापुर द्वारा उदयपुर मंडल के 

कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया साथ ही गांव चलो 

घर चलो अभियान का शुभारंभ किया
माननीय विधायक अंबिकापुर द्वारा उदयपुर मंडल के कार्यकर्ताओ का आभार प्रकट किया साथ ही गांव चलो घर चलो अभियान का शुभारंभ किया

उदयपुर - आज उदयपुर मण्डल की बैठक रामगढ़ के सीता बेंगरा मे गांव चलो घर घर चलो अभियान के तहत आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि माननीय विधायक अंबिकापुर श्री राजेश अग्रवाल जी रहे वही वशिष्ट अथिति उदयपुर मण्डल प्रभारी एवं जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता जी एवं सह प्रभारी रुपेश दुबे जी थे विधायक जी द्वारा विधानसभा का जीत का श्रेय सभी कार्यकर्ताओ को देते हुए जम कर सभी कार्यकर्ताओ का हौसला बढ़ाया साथ ही कार्यकर्ताओ की परेशानियों को सुना  मण्डल अध्यक्ष अनिल सिंह जी ने सभी कार्यकर्ताओ को जीत की बधाई देते हुए कहा की लोक सभा में भी जीत का क्रम बनाये रखना है!अभिमन्यु गुप्ता जी ने कहा की सभी कार्यकर्ताओ को अभी से चुनाव तैयारी में लग जाना है और घर घर जाकर मोदीजी की योजनाओ को लोगों तक पहुंचना है। पूरी अभियान की जानकारी सभी कार्यकर्ताओ को दिया गया! सभी पधाधिकारी एवं कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे  सभा को कल्पना भदौरिया, पन्ना लाल, राधे श्याम ठाकुर,संतोष जायसवाल, रुपेश दुबे जी, सहित अन्य लोगों ने भी सभा को सम्बोधित किया सभी कार्यकर्ताओ ने एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प किया आभार प्रदर्शन चंद्रबसू यादव एवं भाजपा युवानेता सौरभ अग्रवाल जी ने किया एवं मंच संचालन प्रबोध सिंह द्वारा किया गया

इस अवसर पर - प्रमिला पोरते, दीपक सिंघल, अखंड विधायक सिंह,,बृजेश चतुर्वेदी, बुधमोहन सिंह, राजू तिवारी, राजेंद्र सिंह,मूलचंद अग्रवाल, डालेश्वर यादव, कन्हाई राम बंजारा, पुकारी यादव,विजय अग्रवाल, तपस्या बाई,बुध मोहन सिंह,नरेन्द्र सिंह, बनारसी दास,सुभम सिंह,श्यामलाल यादव सहित सभी बूथों के अध्यक्ष एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे