Business Ideas : घर बैठे शुरू करें ये बिसनेस! सालो-साल रहती है डिमांड, होगा तगड़ा मुनाफा...
Business Ideas: Start this business sitting at home! Demand remains year after year, there will be huge profit... Business Ideas : घर बैठे शुरू करें ये बिसनेस! सालो-साल रहती है डिमांड, होगा तगड़ा मुनाफा...




Business Idea:
नया भारत डेस्क : कुछ लोग नौकरी के जरिए पैसे कमाते हैं। कुछ लोग बिजनेस के जरिए कमाई करते हैं। अगर आप बिजनेस में हाथ आजमाना चाहते हैं तो हम आपके कुछ बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जहां बंपर कमाई कर सकते हैं। आप मोबाइल फूड वैन, जूस की दुकान, कुकिंग क्लासेस जैसे तमाम तरह के बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इन्हें आप गांव या शहर में कहीं भी शुरू किया जा सकता है। ये ऐसे बिजनेस हैं, जिनकी हर जगह डिमांड रहती है। (Business Idea)
वैसे भी आज कल के युवा सबसे अधिक घर के खाने की जगह बाहर का खाना पसंद करते हैं। ऐसे में मोबाइल फूड वैन जैसे बिजनेस से तुरंत कमाई होना शुरू हो जाती है। फूड के बिजनेस को आप अपने बजट के मुताबिक खोल सकते हैं। इसे छोटे स्तर से लेकर बढ़े स्तर पर भी आसानी से शुरू किया जा सकता है। (Business Idea)
मोबाइल फूड वैन (Mobile Food Van) :
आज के दौर में इस बिजनेस से बंपर कमाई कर सकते हैं। मोबाइल फूड वैन में आपको अधिक कुछ नहीं करना होता है। इसमें आप अपने घर में तैयार किए हुए फूड को किसी भी भीड़-भाड़ वाले इलाके में ले जाकर लगा सकते हैं। इसे आप किसी भी स्थान पर सरलता से ले जा सकते हैं। यह एक स्टॉल की तरह काम करता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 25,000-30,000 रुपये की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद कमाई होने लगे तो इसे और आगे बढ़ा सकते हैं। (Business Idea)
जूस की दुकान (juice shop) :
इन दिनों जूस की डिमांड हर सीजन में बनी रहती है। गर्मी के मौसम में तो वैसे भी लोग अपने आपको हाइड्रेट बनाए रखने के लिए जूस का सेवन करते हैं। ऐसे में आप बाजार में एक छोटी सी जूस की दुकान (juice shop) को ओपन करके रोजाना मोटी कमाई कर सकते हैं। बता दें कि जूस में फलों से लेकर गन्ने के जूस को भी शामिल कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके अलावा आप पैकेज फ्रूट के जूस को भी अपनी दुकान में रख सकते हैं। (Business Idea)
डांस क्लासेस (Dance Classes) :
अगर आप एक अच्छे डांसर या कोरियोग्राफर (Choreographer) हैं, तो आप एक डांस सेंटर (Dance Centre) शुरूआत कर सकते हैं। अगर आपके पास पैसे की थोड़ी दिक्कत है तो आप ऑनलाइन भी लोगों को डांस करना सीखा सकते हैं। आज के समय में लोग डासं में भी रूचि दिखा रहे हैं। काफी लोग इसे सीखना चाहते हैं। बहुत से लोग हैं, जो डांस में ही करियर बनाना चाहते हैं। (Business Idea)
कुकिंग क्लासेस (Cooking Classes) :
अगर आप अपने घर में अच्छा खाना बनाना जानते हैं। इसके साथ ही सिखाने का भी शौक है तो कुकिंग क्लासेस (Cooking Classes) की कोचिंग शुरु कर सकते हैं। इससे आपका शौक भी पूरा होगा और कमाई भी होगी। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना पड़ेगा। ऑनलाइन क्लासेस भी शुरू कर सकते हैं। जिसे आज के दौर में सबसे अधिक महत्व दिया जाता है। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है। (Business Idea)
मिनरल वाटर (mineral water) सप्लायर :
यह बिजनेस 10 हजार रुपए में शुरू हो सकता है। किसी भी सीजन में इस बिजनेस की डिमांड कम नहीं होती। यह बिजनेस आप घर बैठे भी कर सकते हैं। इसके लिए दो लोगों की जरूरत होगी। पानी की बोतल को सप्लाई करने के पहले आपको सिर्फ फोन पर ऑर्डर की बुकिंग लेनी होगी। इस बिजनेस में नकद पेमेंट के चलते मुनाफा पहले महीने से ही मिलने लगता है। (Business Idea)