Business Ideas : इस चीज की खेती कर कमायें गजब का मुनाफा, गांव से लेकर शहरों तक है डिमांड, लागत सिर्फ इतनी...
Business Ideas: Earn amazing profits by cultivating this thing, there is demand from villages to cities, the cost is only... Business Ideas : इस चीज की खेती कर कमायें गजब का मुनाफा, गांव से लेकर शहरों तक है डिमांड, लागत सिर्फ इतनी...




Business Idea :
नया भारत डेस्क : आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं, जिसे 5,000 रुपये के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है। यह बिजनेस चाय पत्ती का है। रोजमर्रा की चीजों में चाय पत्ती भी प्रमुख है। आज देश का हर तबका चाय का शौकीन है। ज्यादातर घरों में सुबह की शुरूआत ही चाय से होती है। ऐसे में इस बिजनेस से काफी अच्छी कमाई की जा सकती है। अमीर हो या गरीब हर कोई इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करता है। (Business Idea)
चाय पत्ती की खेती देश के कई हिस्सों में होती है। असम और दार्जलिंग की चायपत्ती सबसे अच्छी चायपत्ती मानी जाती है। इसकी डिमांड भारत ही नहीं विदेशों में भी है। अगर आप चायपत्ती का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इन बातों का खास तौर से ध्यान रखें। (Business Idea)
कैसे करें चाय की पत्ती का बिजनेस (Tea leaf Business) :
चाय की पत्ती का बिजनेस कई तरह से कर सकते हैं। बाजार में खुली चाय बेच सकते हैं या फिर रिटेल और थोक भाव में भी चाय पत्ती का कारोबार कर सकते हैं। इसके अलावा कई बड़ी कंपनियां भी हैं, जो अपनी खुली चाय बेचने के लिए फ्रेंचाइजी प्रोग्राम चलाती है। यह फ्रेंचाइजी बेहद कम बजट मिल जाती है। जिसके बाद आपको सेलिंग पर अच्छा खासा कमीशन मिलता है। इसके अलावा एक ऑप्शन डोर टू डोर सेलिंग का है। आप खुली चाय को अच्छी तरह पैकिंग करके रिजनेबल दामों में डोर टू डोर चाय बेच सकते हैं। सस्ते दामों में बेचने की वजह से आपकी चाय लोगों को पसंद आएगी। (Business Idea)
चाय की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है। असम और दार्जिलिंग की अच्छी कड़क चाय थोक भाव में 140 से 180 रूपये किलो आसानी से मिल जाती है। जिसे आप बाजार में 200 से 300 रूपये किलो के भाव में बेच सकते हैं। सिर्फ 5000 रुपये में शुरू होने वाले इस बिजनेस से हर महीने 20,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप इसको ब्रांड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके अलावा अच्छी क्वॉलिटी की पैकेजिंग भी करनी होगी। (Business Idea)