Business Idea: पशुपालक किसानों को मिलेगा बिना गारंटी के 10 लाख रुपए का लोन, इस प्रकार से करें शुरू...

Business Idea: Animal rearing farmers will get a loan of 10 lakh rupees without guarantee, start in this way... Business Idea: पशुपालक किसानों को मिलेगा बिना गारंटी के 10 लाख रुपए का लोन, इस प्रकार से करें शुरू...

Business Idea: पशुपालक किसानों को मिलेगा बिना गारंटी के 10 लाख रुपए का लोन, इस प्रकार से करें शुरू...
Business Idea: पशुपालक किसानों को मिलेगा बिना गारंटी के 10 लाख रुपए का लोन, इस प्रकार से करें शुरू...

Business Idea :

 

नया भारत डेस्क : भारत में बड़े पैमाने पर पशुपालन किया जाता है। इन दिनों नौकरी के साथ-साथ बिजनेस का भी क्रेज बढ़ा है। ग्रामीण इलाकों में भी किसान अब खेती के साथ ही बिजनेस को तरजीह दे रहे हैं। अगर आप भी गांव या नजदीक शहर में रहकर मोटी कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको एक बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। यह पशु चारा बनाने का बिजनेस (Animal’s Feed Making Business) है। इस बिजनेस के जरिए पूरे साल मोटी कमाई कर सकते हैं। इसकी डिमांड हर सीजन में रहती है। इसमें आप मक्के का भूसा, गेहूं की भूसी, अनाज, केक, घास आदि जैसे कृषि अवशेषों का इस्तेमाल करके भी पशु चारा बना सकते हैं। पशुओं के आहार के लिए भी खास तौर से ध्यान देने लगे हैं। (Business Idea)

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है। लाइसेंस के अलावा इस बिजनेस के लिए और भी कई नियम हैं। जिनका पालन करना जरूरी है। पशु चारा बिजनेस दुधारू पशुओं के लिए काफी फायदेमंद होता है।

लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन

पशुचारा बनाने वाले फार्म (Animal Fodder Farm) का नाम चुनकर शॉपिंग एक्ट में रजिस्ट्रेशन (Shopping Act Registration) करवाना होगा। इसके बाद FSSAI से फूड लाइसेंस (FSSAI Food License) लेना पड़ेगा। फिर सरकार को टैक्स देने के लिए GST रजिस्ट्रेशन (GST Registration) भी कराना होगा। इसके अलावा आपको पशुचारा बनाने के लिए कई तरह की मशीनों (Animal Fodder Machines) की जरूरत पड़ेगी। इतना ही नहीं पर्यावरण विभाग (Environment Department) से NOC भी लेना पड़ेगा। पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department License) से भी लाइसेंस लेना होगा। अगर आप पशु चारा बनाने के बिजनेस को अपने ब्रांड के नाम से शुरू करना चाहते हैं तो ट्रेडमार्क (Trademark) भी लेना होगा। ISI मानक के अनुरूप BIS सर्टिफिकेशन (BIS Certification) भी बनाने की जरूरत होगी। (Business Idea)

कितना मिलेगा लोन?

कई राज्य सरकारें स्वरोजगार के लिए लोन देती हैं। इस बिजनेस के लिए भी आप यह लोन ले सकते हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं। (Business Idea)

इन मशीनों की होगी जरूरत

चारा पीसने के लिए फीड ग्राइंडर मशीन, कैटल फीड मशीन, मिक्स करने के लिए मिक्सर मशीन और आहार को तौलने के लिए वेट मशीन की जरूरत पड़ेगी। (Business Idea)

होगी बंपर कमाई

ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में लोग पशुपालन करते हैं। यह किसानों के लिए आमदनी के सबसे बड़े स्रोत के तौर पर उभर का सामने आ रहा है। ऐसे में चारे के लिए आपको लगातार ऑर्डर मिलते रहेंगे। अगर आपका बिजनेस एक बार चल गया तो आसानी से आप लाखों का मुनाफा हर महीने कमा सकते हैं। (Business Idea)