Bus Driver Viral News: बस ड्राइवर ने पलक झपकते ही उतार दिए दर्जनो यात्री, नज़ारा देख नहीं रुकेगी हंसी- यहाँ देखें मजेदार वीडियो...
Bus Driver Viral News: The bus driver dropped dozens of passengers in the blink of an eye, you will not stop laughing after seeing the sight – watch the funny video here… Bus Driver Viral News: बस ड्राइवर ने पलक झपकते ही उतार दिए दर्जनो यात्री, नज़ारा देख नहीं रुकेगी हंसी- यहाँ देखें मजेदार वीडियो...




Bus Driver Viral News :
नया भारत डेस्क : हादसे सभी खतरनाक होते हैं और लोगों को काफी चोटें भी आती हैं. लेकिन कुछ हादसे ऐसे होते हैं, जिन्हें देखते ही हंसी छूट जाती है. लोगों को भले ही इसमें चोटें लगी हों लेकिन माहौल ऐसा बन जाता है कि हंसे बिना कोई रह नहीं पाता है. (Bus Driver Viral News)
सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो एक एक बस ड्राइवर और यात्रियों से जुड़ा हुआ है. इसमें एक बस के ऊपर कई लड़के सवार हुए होते हैं. मालूम होता है जैसे ये स्कूल या कॉलेज के लड़के हों. लेकिन तभी फ्रेम में जो कुछ कैद होता है वो किसी को भी चौंकाकर रख देगा. (Bus Driver Viral News)
बस से गिर पड़े दर्जनों यात्री
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बस में जगह ना मिलने पर कई लड़के उसकी छत पर चढ़ जाते हैं. बस पूरी तरह से ठसाठस भरी पड़ी होती है. सड़क पर बस के आगे दो बाइक सवार लड़के चल रहे होते हैं. अचानक से लड़कों को शरारत सूझती है और वो बस को देखते हुए उसके आगे आकर गाड़ी रोक देते हैं. अचानक बाइक देख बस वाला ब्रेक लगा देता है जिससे छत पर बैठे लड़कों का बैलेंस बिगड़ जाता है. और वे किसी फल की तरह भरभराकर बस से सीधा सड़क पर गिर पड़ते हैं. (Bus Driver Viral News)
इंस्टाग्राम पर देखें वीडियो को-