CG में बंटी और बबली : पति-पत्नी ने खुद को सऊदी अरब का नागरिक बताकर दुकानदार को लगाया चूना, इस तरह से दिया वारदात को अंजाम, पुलिस वालों के उड़े होश....

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से ठगी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां सऊदी अरब का नागरिक बताकर दुकानों में डॉलर के बदले भारतीय करेंसी की मांग कर धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी को सायबर सेल और मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

CG में बंटी और बबली : पति-पत्नी ने खुद को सऊदी अरब का नागरिक बताकर दुकानदार को लगाया चूना, इस तरह से दिया वारदात को अंजाम, पुलिस वालों के उड़े होश....
CG में बंटी और बबली : पति-पत्नी ने खुद को सऊदी अरब का नागरिक बताकर दुकानदार को लगाया चूना, इस तरह से दिया वारदात को अंजाम, पुलिस वालों के उड़े होश....

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से ठगी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां सऊदी अरब का नागरिक बताकर दुकानों में डॉलर के बदले भारतीय करेंसी की मांग कर धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी को सायबर सेल और मगरलोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के पास से नगदी रकम,विदेशी मुद्रा और एक एक्सयूवी कार बरामद किया है। बताया जा रहा है कि ग्राम मोंहदी निवासी छड, सीमेंट के व्यापारी श्रवण साहू के दुकान में एक पुरुष और महिला आए थे। दोनों ने अपने आप को सऊदी अरब का नागरिक बताया और डालर के बदले भारतीय मुद्रा की मांग की।

वहीं डॉलर के लालच में श्रवण ने अपने आलमारी से 70 हजार रुपए निकालकर उसे दे दिया। जिसके बाद दोनों आरोपी अपने कार से डॉलर लेकर आने की बात कहते हुए वहां से फरार हो गए। कुछ देर बाद ठगी का अहसास होने पर दुकानदार मगरलोड थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद रिपोर्ट पर मगरलोड पुलिस और सायबर सेल धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, जगदलपुर, दंतेवाड़ा तक करीब 5 सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाला।

इस दौरान पुलिस को सुराग मिलने पर दोनों आरोपी को धर दबोचा। पुलिस की माने तो पकड़े गए आरोपी इस्माईल अली और फातिमा अली पति-पत्नी है और दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी शातिर ठग हैं, जिनके खिलाफ अन्य राज्यों में भी ठगी के मामले पहले से ही दर्ज है। बहरहाल पुलिस दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।