BSC नर्सिंग एवं GNM एडमिशन अलर्ट: छत्तीसगढ़ के इन कॉलेजों में है बेस्ट फैकल्टी की टीम.... पढ़ाई के साथ ये करते है नर्सिंग विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास रियल वर्ल्ड के लिए तैयार.... देते है 100% Job Placement की गारंटी......




नया भारत डेस्क : 12 वीं के बाद कॉलेज एवं कैरियर का चयन हेल्थ सेक्टर में छात्र-छात्राओं के लिए लाभदायक रहता है । ऐसे में बायोलॉजी के स्टूडेंट्स बी.एस.सी नर्सिंग और कॉमर्स एवं आर्ट्स के स्टूडेंट्स जी.एन.एम नर्सिंग के माध्यम से आपना कैरियर हेल्थ सेक्टर में बना सकते है । बढती मांग के साथ आने वाले समय में हेल्थ सेक्टर में रोजगार के लिए और दरवाजे खुलेंगे इसलिए छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए नर्सिंग में कैरियर आने वाले समय में उत्कृष्ट रहेगा ।
बी.एस.सी नर्सिंग एवं जी.एन.एम नर्सिंग की पढाई करने के उपरांत शासकीय, अर्धशासकीय, एन. जी. ओ. , आर्म फ़ोर्से, ड्रग कंपनी, कम्युनिटी हेल्थ नर्स, क्लीनिकल हेल्थ नर्स, काउंसिलिंग सेंटर एवं नर्सिंग संस्थाओं में रोजगार की प्रचुर संभावनाएं है । भिलाई और राजनांदगांव में रस्तोगी कॉलेज ऑफ नर्सिंग तो बालोद में मारुति इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एवं भारत इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग, धमतरी के रिलायंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग और फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एवं कोरबा में भारत इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग बेस्ट ऑप्शन हो सकता है छात्रों के लिए नर्सिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए ।
पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य एवं आयुष विश्वविद्यालय द्वारा संबंद्धता प्राप्त बी.एस.सी नर्सिंग पाठ्यक्रम एवं छत्तीसगढ़ नर्सिंग कौंसिल रायपुर द्वारा मान्यता प्राप्त जी.एन.एम. नर्सिंग में इन कॉलेजों का रिजल्ट विगत वर्षो से सर्वश्रेष्ट रहा है । विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत परिणाम और उत्कृष्ट परीक्षा फल का पूरा श्रेय अनुभवी शिक्षको एवं उनका नेतृत्व कर रहे अनुभवी एवं कुशल प्राचार्य को देते है ।
धमतरी में रिलायंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग और फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में योग्य अनुभवी शिक्षकों का नेतृत्व फ्लोरेंस के लिए मध्य भारत की सबसे अनुभवी प्राचार्य प्रोफ. (श्रीमती) जे.एस. मसीह जो की क्रिस्चियन हॉस्पिटल के नर्सिंग कॉलेज की पूर्व प्राचार्य भी रहे चुकी है एवं रिलायंस के लिए धमतरी क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को नर्सिंग में करियर बनाने के लिए जागरूक एवं प्रेरणा देने वाले डॉ. (प्रोफ.) श्री संजय कुमार लाल, द्वारा नियमित रूप से विद्यार्थियों व्यक्तित्व विकास पर भी अपना योगदान देते हैं ।
रस्तोगी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग भिलाई एवं राजनंदगांव के योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों का नेतृत्व भिलाई कॉलेज के लिए छत्तीसगढ़ के पहली एम.एस.सी नर्सिंग डॉ (प्रोफ.) श्रीमती रचना गुप्ता एवं राजनंदगांव कॉलेज के लिए सी.एम.सी वेल्लोरे से पास आउट प्रोफ. (श्रीमती) मुग्धा डेनियल, द्वारा नियमित रूप से विद्यार्थियों के अध्ययन के अलावा उनके व्यक्तित्व विकास पर भी अपना योगदान देते हैं ।
मारुति इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एवं भारत इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग बालोद जिले के क्षेत्र के एक मात्र नर्सिंग कॉलेज एवं सबसे प्रतिष्ठित संस्थाओ में से एक है। यहाँ योग्य अनुभवी शिक्षकों का नेतृत्व मारुति के लिए दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज की पूर्व छात्र प्रोफ. (श्रीमती) सीजो कोशी एवं भारत के लिए नर्सिंग के क्षेत्र में अनुभवी प्राचार्य में गणना होने वाले प्रोफ. (श्री) डेनियल दीपक मसीह द्वारा नियमित रूप से विद्यार्थियों के अध्ययन के अलावा उसके व्यक्तिगत विकास पर भी योगदान देते हैं ।
कोरबा में तरुण कॉलेज होने के बाद भी भारत इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिणाम में अपने कोरबा क्षेत्र के अन्य कॉलेजों को पछाड़ा है । विद्यार्थियों ने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय कॉलेज प्रबंधन एवं अनुभवी शिक्षको को दिया है। महाविद्यालय के योग्य अनुभवी शिक्षकों का नेतृत्व क्रिस्चियन हॉस्पिटल के नर्सिंग कॉलेज के पूर्व छात्र प्रोफ. (श्री) शलभ पीटर द्वारा किया जाता है ।
विद्यार्थियों को मनोचिकित्सा प्रशिक्षण के लिए सेंट्रल इंस्टिट्यूट साइकियाट्रिक रांची ले जाया जाता है। यहाँ के छात्र-छात्राओं को कैंपस सिलेक्शन के लिए हैदराबाद एवं नई दिल्ली के बड़े-बड़े अस्पताल जैसे मैक्स हॉस्पिटल ग्रुप, अपोलो हॉस्पिटल आदि में सुविधा मिलती है । लगभग 80% से अधिकांश कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी शासकीय सेवार्थ है । कोरोनो के काल में कोरोना वारियर के रूप आपना उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए यहाँ के पूर्व विद्यार्थियों को शासन द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त है ।
इन नर्सिंग कॉलेज में विभिन्न प्रकार के अन्य सुविधाएं जैसे छात्रावास, मेस, बस, लाईब्रेरी, पोस्ट मीट्रिक स्कालरशिप, हरेभरे खेल के मैदान एवं खेल सामग्री, कंप्यूटर लैब भी उपलब्ध कराये जाते है ।