CG- बड़े भाई की निर्मम हत्या: इस वजह से था विवाद, छोटा भाई गिरफ्तार
Brutal murder of elder brother, due to this there was dispute, younger brother arrested




कबीरधाम: भाई ने भाई की हत्या की. थाना बोड़ला क्षेत्र में मुआवजा राशि के बंटवारे को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने इस घटना को अत्यधिक गंभीरता से लेते हुए तत्परता से कार्यवाही की और 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और न्याय की भावना को बल मिला है।
प्रार्थी काशीराम मेरावी, निवासी रघुपारा, थाना बोड़ला, ने बताया कि उसके दो पुत्र, गोपाल मेरावी और भागबली मेरावी के बीच जमीन के मुआवजे के बंटवारे को लेकर लंबे समय से मतभेद था। 05 नवम्बर 2024 की शाम लगभग 6:30 बजे, गोपाल अपने छोटे भाई भागबली से बंटवारे के पैसे मांगने के लिए घर आया। इसी दौरान दोनों के बीच गरमागरम बहस हुई, जो शीघ्र ही हिंसक संघर्ष में बदल गई। आवेश में आकर भागबली ने पास में रखी लोहे की कुदाली से गोपाल के सिर पर प्राणघातक प्रहार किया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हत्या के बाद आरोपी तुरंत वहां से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही SP धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) ने इस गंभीर अपराध की गहनता को देखते हुए तत्काल आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उनके नेतृत्व में, ASP पुष्पेन्द्र बघेल, पंकज पटेल, एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला संजय कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश चंड के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने सूझबूझ और कुशलता के साथ व्यापक खोज अभियान चलाया।
मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गन्ने के खेत में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने गन्ने के खेत को चारों ओर से घेर कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने सतर्कता से उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर हमला करने की भी कोशिश की, परंतु पुलिस ने संयम और साहस से उसे काबू में कर लिया।
पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त कुदाली को जब्त कर लिया है। मृतक गोपाल मेरावी के शव का पंचनामा बनाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में पोस्टमार्टम कराया गया। आरोपी भागबली मेरावी के खिलाफ धारा 103 (1), 238 (क) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।