Broadband plans: 19 रुपये में 400 Mbps की तेज-तर्रार स्पीड; Jio-Airtel से भी जबरदस्त है ये ब्रॉडबैंड प्लान....

Broadband plans: Fast-paced 400 Mbps for Rs 19; This broadband plan is better than Jio-Airtel Broadband plans: 19 रुपये में 400 Mbps की तेज-तर्रार स्पीड; Jio-Airtel से भी जबरदस्त है ये ब्रॉडबैंड प्लान....

Broadband plans: 19 रुपये में 400 Mbps की तेज-तर्रार स्पीड; Jio-Airtel से भी जबरदस्त है ये ब्रॉडबैंड प्लान....
Broadband plans: 19 रुपये में 400 Mbps की तेज-तर्रार स्पीड; Jio-Airtel से भी जबरदस्त है ये ब्रॉडबैंड प्लान....

Broadband plans :

 

नया भारत डेस्क : इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एक्साइटल अपने अपने फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस का विस्तार करते हुए अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। तो आज हम आपको एक ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें मामूली कीमत में 400 Mbps की तेज स्पीड मिलेगी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्साइटल की। एक्सीटेल का 400 Mbps प्लान कंपनी की ओर से पेश किया जाने वाला सबसे तेज प्लान है। अब आप सोच रहे होंगे कि तेज स्पीड वाला ये प्लान काफी महंगा होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। एक्सीटेल का 400 Mbps प्लान वाकई में बहुत सस्ता है। इस प्लान में आप मात्र 19 रुपये रोज में 400 Mbps की तेज तर्रार स्पीड का लुफ्त उठा सकते हैं। आइए डिटेल में बताते हैं प्लान के बारे में सबकुछ… (Broadband plans)

400 Mbps प्लान में कई सारे पेमेंट ऑप्शन

Broadband plans: एक्साइटल 400 Mbps प्लान 999 रुपये प्रति माह में पेश करता है लेकिन इसमें लंबी वैलिडिटी चुनने का भी ऑप्शन है। अगर आप तीन महीने के लिए 400 Mbps प्लान ले रहे हैं, तो इसके लिए आपको 833 रुपये प्रति माह का खर्च आएगा। यदि आप छह महीने के लिए प्लान चुनते हैं, तो आपको प्रति माह 699 रुपये का भुगतान करना होगा। नौ और बारह महीने के लिए आपको क्रमश: 659 रुपये और 599 रुपये प्रति माह देने होंगे। ध्यान दें कि राशि का भुगतान सभी महीनों के लिए एकमुश्त आधार पर किया जाता है। साथ ही, इस कीमत में टैक्स शामिल नहीं है। हालांकि, आपको कनेक्शन के लिए कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा। यूजर्स को कंपनी की ओर से उपलब्ध कराए गए ONU डिवाइस के लिए 2,000 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा। यदि ओएनयू में कोई खराबी है, तो एक्सेलेल का कहना है कि वह शिकायत दर्ज होने के दिन से पांच वर्किंग डे में इसे रिप्लेस करेगा। (Broadband plans)

प्लान में क्या-क्या बेनिफिट मिलेंगे?

अच्छी बात यह है कि प्लान में आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा और इसमें कोई FUP लिमिट नहीं है। ध्यान देने वाली बात यह है कि प्लान में कोई मुफ्त ओटीटी (ओवर-द-टॉप) बेनिफिट नहीं है लेकिन आप कंपनी से अतिरिक्त मासिक लागत पर ओटीटी बेनिफिट खरीद सकते हैं। (Broadband plans)