CG लोक सेवा आयोग में सदस्यों की नियुक्ति ब्रेकिंग :- छत्तीसगढ़ PSC में दो नये मेंबर हुए नियुक्त…. राजभवन से जारी हुआ आदेश,जानिये किन्हे किया गया नियुक्त….




रायपुर, 13 जुलाई। सरकार ने राज्य लोकसेवा आयोग में दो सदस्यों की नियुक्ति की है। इस कड़ी में पूर्व विधायक स्व. डॉ. चेतन वर्मा के पुत्र डॉ. प्रवीण वर्मा, और डॉ. सरिता उइके को सदस्य नियुक्त किया गया है।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के दो सदस्यों डॉ. प्रवीण वर्मा एवं डॉ. सरिता उइके के नियुक्ति का अनुमोदन किया है। उनकी आयोग के दो सदस्यों रिक्त पदों पर नियुक्ति की गई है। डॉ. प्रवीण वर्मा जिला बेमेतरा के निवासी है। डॉ. सरिता उइके चारामा जिला कांकेर की निवासी है, वे वर्तमान में शासकीय महाविद्यायल में प्राचार्य के पद पर कार्यरत है।