ब्रेकिंग न्यूज़: महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर मचांदुर सरपंच सहित ग्रामीणों ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित...... सभी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेता रहें उपस्थित...... दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि.......




30/जनवरी/2022 दुर्ग: उतई दुर्ग ब्लॉक अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर में आज 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया।ग्राम मचांदुर पंचायत भवन के पास गाँधी चौक में गाँधी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया व उनके विचारों के बारे में बताया गया।साथ ही दो मिनट का मौन रखकर नमन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच दिलीप साहू, उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू, गौठान अध्यक्ष कृष्णा साहू, दयालुराम यादव,वरिष्ठ कांग्रेस नेता निरंजन सिंह राजपूत, काशीराम साहू,उच्च शिक्षक युवराज साहू,धनराज साहू, भरत साहू,श्यामदेव साहू, ललित देवांगन,प्रवीण यदु, मोहनलाल साहू,तुकाराम साहू,वीरेंद्र साहू,नितेश साहू, धर्मेंद्र साहू,शीत साहू,संतोष पटेल,प्रकाश साहू,युवराज साहू,गीत साहू,मनोज राजपूत, नरेश यदु,चंद्रिका देवांगन, जसलोक साहू,गीतूराज, सज्जाद खान,खिलेश्वर निषाद,सीताराम देवांगन, प्रमुख रूप से उपस्थित रहें..!!