ब्रेकिंग बलरामपुर शराबीयों ने दो लोगों को बांध कर बेरहमी से की पीटाई , शोसल मीडिया पर विडियो हो रहा वायरल




शराबीयों ने दो लोगों को बांध कर बेरहमी से की पीटाई , शोसल मीडिया पर विडियो हो रहा वायरल ।
दोनो युवक शादी से वापस लौट रहे थे घर ।
रास्ता रोक कर शाराबीयों ने हांथ पैर बांध कर की पीटाई ।
एक की हालत गंभीर , अम्बिकापुर मेडीकल कालेज मे कीया गया रेफर ।
रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम खर्रा का मामला ।
थाना रघुनाथनगर में 294 , 323 एवं 506 भारतीय दंड संहिता के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दिए है ।