BPSC Teacher Recruitment 2023 : बीएड के छात्रों के लिए बड़ी खबर! आ गया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जाने...
BPSC Teacher Recruitment 2023: Big news for B.Ed students! Supreme Court's decision has arrived, know... BPSC Teacher Recruitment 2023 : बीएड के छात्रों के लिए बड़ी खबर! आ गया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जाने...




BPSC Teacher Recruitment 2023 :
नया भारत डेस्क : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बीएड पास 3.90 लाख अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट से करार झटका लगा है. अभ्यर्थियों की ओर से दायर की गयी याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ तौर पर कहा की 11 अगस्त 2023 के बाद से प्राथमिक विद्यालयों में बीएड पास अभ्यर्थी शिक्षक नहीं बन सकेंगे. (BPSC Teacher Recruitment 2023)
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों के तरफ से दायर रिट याचिका पर सुनवाई में जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने कहा कि 11 अगस्त 2023 के बाद से प्राथमिक विद्यालयों में बीएड पास अभ्यर्थी शिक्षक नहीं बन पायेंगे. बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ की ओर से बीएड अभ्यर्थियों ने शिक्षक नियुक्ति के परिणाम पर रोक लगाने वाली याचिका दाखिल की थी. (BPSC Teacher Recruitment 2023)
इसमें कहा गया है कि बीपीएससी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लंबित होने के बाद भी परिणाम जारी कर बीएड डिग्री धारकों के साथ अन्याय किया है. बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों भी प्राथमिक विद्यालय में नियुक्ति की मांग कर रहे थे. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट से साफ मना कर दिया है. इससे राज्य के 3.90 लाख बीएड पास अभ्यर्थियों को झटका लगा है. बिहार सरकार के वकील ने कोर्ट को बताया कि डीएलएड के अभ्यर्थियों से सारी सीटें भर ली हैं. इसलिए बीएड पास अभ्यर्थियों की जरूरत नहीं है. (BPSC Teacher Recruitment 2023)