भाजपा नेता का बेटा गिरफ़्तार : हाईप्रोफाइल मर्डर मामले में पूर्व मंत्री का बेटा गिरफ़्तार…देह व्यापार में धकेलने का विरोध किया था लड़की ने…मिली खौफनाक मौत…19 साल की लड़की के मर्डर केस में हुआ गिरफतार…जाने मामला…
BJP leader's son arrested: Former minister's son arrested in high-profile murder case, girl protested against pushing into prostitution पूर्व राज्य मंत्री और भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य 28 वर्ष को पुलिस ने आज गिरफतार कर लिया. उस पर 19 साल की लड़की पर हत्या का आरोप है. लड़की आर्य के होटल में ही रिसेप्शनिस्ट थी.




BJP leader's son arrested: Former minister's son arrested in high-profile murder case..
नया भारत डेस्क : उत्तराखण्ड. पूर्व राज्य मंत्री और भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य 28 वर्ष को पुलिस ने आज गिरफतार कर लिया. उस पर 19 साल की लड़की पर हत्या का आरोप है. लड़की आर्य के होटल में ही रिसेप्शनिस्ट थी.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलकित आर्य उस लड़की को देह व्यापार में धकेलना चाहता था लेकिन लड़की ने ऐसा करने से मना कर दिया था. फिलहाल पुलिस जांच में और भी जानकारी निकलकर सामने आएंगी. इधर पुलिस ने आज आरोपियों को गिरफतार किया तो थाना ले जाते वक्त गुस्साई भीड़ ने आरोपियों को पीटा और कपड़े फाड़ दिए.
जानते चलें कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर विधानसभा इलाके के एक प्राइवेट रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी अचानक 4 दिन पहले लापता हो गई। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद छानबीन शुरू की गई तो ऐसा मालूम हुआ की अंकिता की हत्या कर दी गई। संदिग्ध हालात में लापता रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी मामले की पुलिस मुख्य आरोपी वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें 19 साल की अंकिता भण्डारी ग्राम श्रीकोट, पट्टी नादलस्यूं, पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली थी।
जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल द्वारा मुकदमा कल 22 सितंबर को राजस्व पुलिस से थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को ट्रांसफर किया गया है। गुरुवार को पुलिस ने इस रिजॉर्ट के चार कर्मचारियों से घंटों पूछताछ की। लेकिन, अंकिता के बारे में अभी तक ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। कुछ लोग प्रकरण को एक रसूखदार नेता से भी जोड़कर देख रहे हैं। एक आरोपी पुलकित भाजपा नेता विनोद आर्या का बेटा बताया जा रहा है। पुलकित आर्य ही उस रिसॉर्ट का संचालक था, जहां अंकिता काम करती थी। युवती के लापता होने के बाद से रिसॉर्ट संचालक और मैनेजर फरार हो गए थे। खबर ये भी सामने आ रही है कि प्राइवेट रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी पहाड़ी से नीचे गंगा में धक्का दे दिया गया था। जिसकी नदी में लगातार तलाश जारी है।