WHO की चीफ साइंटिस्ट की बड़ी चेतावनी: दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में फिर फैलने लगा कोरोना.... साफ सबूत कि महामारी अभी कमजोर नहीं हुई.... मौतें 40% तक बढ़ीं..... कोरोना का खतरा बरकरार.....

WHO की चीफ साइंटिस्ट की बड़ी चेतावनी: दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में फिर फैलने लगा कोरोना.... साफ सबूत कि महामारी अभी कमजोर नहीं हुई.... मौतें 40% तक बढ़ीं..... कोरोना का खतरा बरकरार.....

डेस्क। वैश्विक स्तर पर कोविड-19 महामारी ने दुनिया को हिला कर रख दिया है। बड़ी संख्या में लोगों को कोविड-19 के कारण जान गंवानी पड़ी है और करोड़ों लोग इसके चलते बीमार हुए हैं। हालांकि कुछ दिनों से महामारी के कमजोर पड़ने की बात की जा रही है। WHO की सौम्या स्वामीनाथन का कहना है कि दुनिया के ज्यादातर इलाकों में कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। डेल्टा वैरिएंट की वजह से यह फैलाव दिख रहा है। इस बात के साफ सबूत हैं कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।

 

 

सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि कुछ देशों ने वैक्सीनेशन की मदद से संक्रमण के गंभीर मामलों और अस्पताल में भर्ती होने की दर को कम किया है। फिर भी दुनिया के बड़े हिस्से में ऑक्सीजन की कमी, अस्पताल में बेड की कमी और हाई डेथ रेट बनी हुई है। WHO ने इस सप्ताह सरकारों से नियमों में ढील देने के बारे में फिर से अलर्ट किया है, ताकि अब तक मिला फायदा कम न हो। इंग्लैंड में 19 जुलाई को सभी तरह के प्रतिबंध हटाए जाने हैं। इसके बाद मास्क पहनना या न पहनना निजी फैसला होगा। कोरोना के केस कम होने के बाद अमेरिका और यूरोप के अधिकतर हिस्सों में सख्ती में ढील दी गई है।

 

 

स्वामीनाथन ने कहा कि पिछले 24 घंटों में करीब 5 लाख नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान लगभग 9,300 मौतें हुई हैं। WHO के 6 रीजन में से 5 में केस बढ़ रहे हैं। अफ्रीका में 2 हफ्ते में डेथ रेट 30% से 40% तक बढ़ गई है। इसका अहम कारण तेजी से फैल रहा डेल्टा वैरिएंट, वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार, मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग जैसे उपायों में ढील देना है। WHO के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के हेड माइक रेयान ने कहा था कि दुनिया में हर कोई सुरक्षित है और कहीं भी सब कुछ नॉर्मल हो रहा है एक सोचना बहुत ही खतरनाक है।