छत्तीसगढ़ के बहन बेटियों को स्कूटी प्रदान करे भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार : मड़कम भीमा

छत्तीसगढ़ के बहन बेटियों को स्कूटी प्रदान करे भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार : मड़कम भीमा

 

 

सुकमा :छत्तीसगढ़ में बहन बेटियों को स्कूटी प्रदान करने बाबत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम से भारतीय जनता युवा मोर्चा कन्या शक्ति संयोजिका मण्डल जिला सुकमा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

 

 प्रियंका वाड्रा गांधी ने उत्तर प्रदेश में चुनावी ड्रामा करते हुए घोषणा की है कि सरकार बनी तो उत्तरप्रदेश में लड़कियों को स्कूटी प्रदान किया जाएगा मैं छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार से मांग करता हूँ कि प्रियंका वाड्रा गांधी के उत्तरप्रदेश में घोषणा अनुसार आप यहाँ छत्तीसगढ़ के बहन बेटियों को स्कूटी प्रदान करें क्योंकि यहां छत्तीसगढ़ में तो आपकी कांग्रेस की सरकार है।

प्रियंका वाड्रा गांधी आप जिस प्रकार सरकार आने पर उत्तरप्रदेश में स्कूटी प्रदान करने की बात कर रही हो उसी प्रकार अपने कांग्रेस शासित प्रदेशों में जहां अभी आपकी सरकार है वहां पे तो पहले बहन बेटियों को स्कूटी प्रदान करवा दो उत्तरप्रदेश में जब आपकी सरकार बनेगी तब वहां करवा लीजिएगा पर पहले छत्तीसगढ़ सहित अपने कांग्रेस शासित प्रदेशों में तो स्कूटी प्रदान करवा दीजिए।

इसके पूर्व छत्तीसगढ़ में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तो छत्तीसगढ़ की बहन बेटियों को सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत मुफ्त में साइकिल प्रदान किया जाता था जिसे आपकी कांग्रेस सरकार आने के बाद इस महत्वाकांक्षी योजना को बंद कर दिया गया है आपकी कांग्रेस सरकार साइकिल प्रदान नही कर पा रही छत्तीसगढ़ में और प्रियंका वाड्रा गांधी स्कूटी देने की बात करती हो पहले जहां आपकी सरकार है वहां के लिए तो कुछ करिए। इसमें उपस्थित रहे, भाजयूमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुश्री शिल्पा मण्डावी जी भाजयूमो जिलामहामंत्री श्री राजकुमार कश्यप जी,सुश्री बिमला मण्डावी जी,सुश्री सम्पा मण्डावी भाजयूमो जिलाकार्यालय प्रभारी श्री राजू मजूमदार उपस्थित थे।