हाइड्रो पावर प्लांट में कार्य कर रहे युवक की हाईटेंशन बिजली की चपेट में आने से हुई मौत...परिजनों ने किया चक्का जाम
संदीप दुबे✍️✍️✍️




नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - गुरुवार शाम को ब्लॉक मुख्यालय भैयाथान के समीप ग्राम पासल में स्थित छत्तीसगढ़ हाइड्रो पावर प्लांट में पम्प ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहे एक युवक की हाईटेंशन बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में लाया गया है।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही घटना के 12 घण्टे बीत जाने के बाद भी कम्पनी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुँचा तो आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा शुक्रवार सुबह मुख्य चौक भैयाथान में पहुँच चक्काजाम कर दिया,चक्काजाम की सूचना लगते ही काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँच चक्काजाम कर रहे परिजनों व ग्रामीणों को समझाइश दी लेकिन वे 50 लाख रुपए मुआवजा के साथ नौकरी की मांग पर अड़े रहे।जिसके बाद मौके पर पहुंचे कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा 20 लाख रुपए व घर के एक सदस्य को नौकरी के लिए लिखित में देने के बाद परिजनों व ग्रामीण माने।चक्काजाम करीब 2 घण्टे तक चला।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पासल में स्थित छत्तीसगढ़ हाइड्रो पावर प्लांट में पम्प ऑपरेटर के पद पर कार्यरत युवक संजय सिंह पावले उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पासल की गुरुवार शाम को पॉवर प्लांट में कार्य करने के दौरान हाईटेंशन बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान में लाया गया है।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।