ग्रामीण बैंक दर्रीपारा के उपभोक्ता परेसान , नही हो पा रहा केवाईसी . एसडीएम से की शिकायत
संदीप दुबे✍️✍️✍️




Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - विकासखंड अन्तर्गत ग्रामीण बैंक दर्रीपारा में मनमानी का आलम इस कदर है कि खाताधारक केवाईसी के लिए बैंक के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो रहे हैं। बैंक मैनेजर केवाईसी करने के लिए मना कर रहे हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम सागर सिंह से की है।
ग्राम पंचायत बड़सरा के ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण बैंक शाखा दर्रीपारा के शाखा प्रबंधक की मनमानी से त्रस्त हैं। ना वे बैंक में केवाईसी कर रहे हैं और ना ही खाता में एंट्री करते हैं। इससे खाताधारक बहुत परेशान हैं। केवाईसी के लिए खाताधारक कई दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे है। जब बैंक मैनेजर को केवाईसी करने को बोलते हैं तो दूसरे दिन आने की बात करने लगते हैं और शाखा पहुंचने पर धमकाने लगते हैं जो करना है कर लो बोलते है।बीते दिनों बैंक आने पर शाखा प्रबंधक द्वारा खाताधारक की उपस्थिति में केवाईसी करने की बात कही गई थी जब मंगलवार को ग्राम के खाताधारक ऑटो बुक करके शाखा पहुंचे तो केवाईसी करने से मना कर दिया गया बल्कि उनका आवेदन पत्र भी नहीं लिया गया और बैंक कर्मी बदसलूकी पर उतर गए ।जिससे
परेशान होकर खाताधारक इसकी शिकायत बैंक के उच्च अधिकारी सहित एसडीएम सागर सिंह से की है।
बड़सरा निवासी धीरसाय ने बताया कि मेरे खाते का केवाईसी नही होने से बीते 5 महीने से पेंशन नहीं मिला है जबकि दो बार केवाईसी हेतु दस्तावेज बैंक में जमा किया था।आज पुनः जाने पर दस्तावेज नहीं लिए।
एनपीसीआई व डीबीटी सर्वर से आधार लिंक नही होने से सैकड़ों मजदूरों का काम रुका
मनरेगा मजदूरों के बैंक खाते को संबंधित बैंक द्वारा एनपीसीआई व डीबीटी सर्वर से आधार को लिंक किया जाना है। जिन मजदूरों का खाता उक्त सर्वर से नहीं जुड़ा है उन्हें मजदूरी राशि नही मिलेगी इसलिए मजदूरी कार्य करने से रोक दिया गया है। यही कारण है कि मजदूर अपने आधार को उक्त सर्वर में जुड़वाने बैंक का चक्कर लगा रहे हैं बैंक शाखा दर्रीपारा में भी ग्राम पंचायत बडसरा के 100 से अधिक मजदूरों का कार्य इन दिनों रुका हुआ है।
ग्रामीणों की शिकायत प्राप्त हुई है शाखा प्रबंधक से चर्चा कर तत्काल केवाईसी कराई जाएगी जिससे पेंशन व मजदूरी भुगतान खाता धारकों को आसानी से मिल सके।
सागर सिंह
एसडीएम भैयाथान
इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अनुप अम्बष्ट ने बताया कि एनपीसीआई व डीबीटी से खाताधारकों का आधार जोड़ने विशेष पहल की जाएगी।ग्राम में संख्या अधिक होने पर कैंप लगाकर आधार लिंक किया जाएगा। खाताधारकों के सुविधा हेतु आवेदन आने पर निकटतम शाखा में खाता स्थांतरित कर दिया जाएगा।