Battery Saving Techniques : ऐसे बढ़ेगी iPhone की बैटरी लाइफ अब नहीं रुलाएगी, जानें ये कमाल के ट्रिक्स...

Battery Saving Techniques: This way the battery life of iPhone will increase, you will not cry anymore, know these amazing tricks... Battery Saving Techniques : ऐसे बढ़ेगी iPhone की बैटरी लाइफ अब नहीं रुलाएगी, जानें ये कमाल के ट्रिक्स...

Battery Saving Techniques : ऐसे बढ़ेगी iPhone की बैटरी लाइफ अब नहीं रुलाएगी, जानें ये कमाल के ट्रिक्स...
Battery Saving Techniques : ऐसे बढ़ेगी iPhone की बैटरी लाइफ अब नहीं रुलाएगी, जानें ये कमाल के ट्रिक्स...

Battery Saving Techniques :

 

नया भारत डेस्क : टायलर मॉर्गन (Tyler Morgan) ने वैल्यूएबल बैटरी सेविंग हैक्स (Valuable Battery Saving Hacks) और एफिशिएंट iPhone यूसेज टिप्स (Efficient iPhone Usage Tips)के बारे में बताया है. इससे उन यूजर्स को फायदा मिलेगा जो अपने फोन को लगातार दिनभर इस्तेमाल करते रहते हैं. आइए ट्रिक को विस्तार से समझते हैं. (Battery Saving Techniques)

चार्जिंग स्ट्रैटजी (charging strategy)


 मॉर्गन (Morgan) ने सुझाव दिया है कि iPhone को 100 प्रतिशत तक भी न चार्ज करें और न ही इसे रातभर चार्ज में लगाकर छोड़ दें. इसकी जगह मॉर्गन ने कहा है कि बैटरी लेवल को करीब 80 प्रतिशत में मेनटेन करें. मॉर्गन अनुसार, लगातार फुल चार्ज पर पहुंचने से बैटरी की रासायनिक उम्र (chemical age of battery)बढ़ने का कारण बन सकता है. (Battery Saving Techniques)

बैकग्राउंड एक्टिविटी कंट्रोल (Background Activity Control)


 मॉर्गन ने ऐप्स के लिए बैकग्राउंड एक्टिविटी (Background Activity)को बंद करने का भी सुझाव दिया है. ऐसा करने केलिए यूजर्स को Settings > General > Background App Refresh पर जाना होगा. यूजर्स यहां ये सेलेक्ट कर सकते हैं कि ऐप्स Wi-Fi पर ही अपडेट हों या तब ही जब ये ओपन हों. इससे बैटरी पावर बचेगी. (Battery Saving Techniques)

लोकेशन सर्विसेज (Location Services)


 मॉर्गन ने ये सुझाव दिया है कि वर्तमान में उपयोग में न आने वाले ऐप्स के लिए लोकेशन सर्विस को बंद कर देना चाहिए(Location services should be turned off). इसके लिए Settings > Privacy and Security > Location Services पर जाना होगा. इससे यूजर्स ये तय कर पाएंगे कि किसी तय समय में कौन से ऐप्स लोकेशन सर्विसेज को एक्सेस कर पाएंगे. (Battery Saving Techniques)

गैरजरूरी फीचर्स को करें बंद (Turn off unnecessary features)


 मॉर्गन ने ये कहा है कि अगर Hey, Siri जैसे फीचर्स का रेगुलर तौर पर इस्तेमाल न हो रहा हो तो इन्हें बंद कर दें. इसे Siri के अंदर सर्च सेटिंग्स में जाकर बंद किया जा सकता है. साथ ही मॉर्गन ने कहा है कि बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए Accessibility settings में जाकर मोशन को रिड्यूस कर दें. (Battery Saving Techniques)

अपडेट्स और सेटिंग्स को करें मैनेज (Manage updates and settings)


 मॉर्गन ने सुझाव दिया है कि ऑटोमैटिक अपडेट्स को बंद रखें, स्क्रीन ब्राइटनेस को कम करें और ब्लूटूथ को बंद कर दें. ऐसा करने से हो सकता है कि यूजर एक्सपीरिएंस खराब हो. लेकिन, इससे बैटरी को बचाया जा सकता है.

एफिशिएंट iPhone यूसेज


 बैटरी सेविंग टेक्निक्स (Battery Saving Techniques) के अलावा मॉर्गन ने एफिशिएंट iPhone यूसेज को भी शोकेस किया है. उन्होंने शटर को दबाकर कैमरा ऐप में वीडियो मोड पर तुरंत स्विच करने की एक ट्रिक साझा भी की है. साथ ही यूजर्स वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान प्रेस करते समय ऊपर या नीचे स्वाइप करके जूम इन भी कर सकते हैं (Battery Saving Techniques)

वन-हैंडेड टेक्स्टिंग (one-handed texting)


आसानी से एक हाथ से टेक्स्ट करने के लिए मॉर्गन ने वन-हैंडेड कीबोर्ड ऑप्शन को भी हाइलाइट किया है. कीबोर्ड पर ग्लोब सिंबल को दबाए रखने से यूजर्स एक कटे हुए कीबोर्ड का सेलेक्शन कर सकते हैं. जो स्क्रीन के दाईं या बाईं ओर कंडेस होता है. इससे एक हाथ से टाइप करते समय कीबोर्ड तक पहुंचना आसान हो जाता है. इन टिप्स की मदद से यूजर्स बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं और अपने iPhones को बेहतर ओवरऑल एक्सपीरिएंस पाने के लिए एफिशिएंट तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. (Battery Saving Techniques)