Banned Food: कैंसर की जड़ हैं ये 10 फूड भारत में हो चुके हैं बैन, भूलकर भी ना खाएं , आज से ही बनाए इनसे दूरी...

Banned Food: These 10 foods are the cause of cancer, have been banned in India, do not eat them even by mistake, stay away from them from today itself... Banned Food: कैंसर की जड़ हैं ये 10 फूड भारत में हो चुके हैं बैन, भूलकर भी ना खाएं , आज से ही बनाए इनसे दूरी...

Banned Food: कैंसर की जड़ हैं ये 10 फूड भारत में हो चुके हैं बैन, भूलकर भी ना खाएं , आज से ही बनाए इनसे दूरी...
Banned Food: कैंसर की जड़ हैं ये 10 फूड भारत में हो चुके हैं बैन, भूलकर भी ना खाएं , आज से ही बनाए इनसे दूरी...

Banned Food: 

 

नया भारत डेस्क : स्वास्थ्य है तो सबकुछ है। अंग्रेजी में भी कहा जाता है ‘हेल्थ इज वेल्थ’। और इसका सारा दारोमदार रहता है आपकी लाइफस्टाइल और खानपीन पर। खानपान के मामले में भारत काफी समृद्ध है। यहां कई किस्म की दालें, साग, हरी सब्जी, चावल, फल उगाए जाते हैं। दूसरे देशों से भी कई सारे फूड्स और प्रॉडक्ट्स का आयात किया जाता है। इसके साथ कुछ खतरनाक चीजें भी बिकने लग जाती हैं, जिन्हें FSSAI बैन कर देता है। 

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) बाजार में मिलने वाले फूड प्रॉडक्ट्स की निगरानी करता है। अगर किसी प्रॉडक्ट में कुछ हानिकारक चीज मिलती है तो उसे बैन कर देता है। ऐसे 10 फूड्स हैं जिन्हें भारत की फूड रेगुलेटर अथॉरिटी ने कभी न कभी बैन किया है। हालांकि इसमें से कुछ प्रॉडक्ट अपनी सामग्री में बदलाव करके दोबारा बिकने लगे हैं। (Banned Food)

चाइनीज मिल्क और मिल्क प्रॉडक्ट

चाइनीज मिल्क और मिल्क प्रॉडक्ट

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक चाइनीज मिल्क और उससे बने प्रॉडक्ट 2008 से भारत में बैन हैं। FSSAI ने इनके अंदर मेलामाइन नाम का टॉक्सिक केमिकल पाया था। यह प्रोटीन का लेवल बढ़ाने के लिए डाला जाता है। भारत में इसका आयात और बिक्री नहीं की जा सकती। (Banned Food)

फलों का आर्टिफिशियल राइपनिंग एजेंट

फलों का आर्टिफिशियल राइपनिंग एजेंट

फलों की सप्लाई बढ़ाने के लिए उन्हें आर्टिफिशियल तरीके से पकाया जाता है। कैल्शियम कार्बाइड और एथलीन गैस को कैंसर का कारण देखा गया है। इन्हें खाने वालों का शरीर बहुत जल्दी खराब हो सकता है। इसलिए इनका इस्तेमाल और इनसे पके फलों का बिक्री पर प्रतिबंध है। (Banned Food)

चाइनीज लहसुन

चाइनीज लहसुन

चीन से लहसुन भी आयात होता था। इसमें पेस्टीसाइड का हाई लेवल पाया गया था। इस वजह से 2019 में इसे बैन कर दिया था। पेस्टीसाइड खतरनाक केमिकल होते हैं जो कैंसर जैसी बीमारी की जड़ बन सकता है। (Banned Food)

एनर्जी ड्रिंक

एनर्जी ड्रिंक

भारत में कई सारी एनर्जी ड्रिंक बिकती हैं। इनके अंदर कैफीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जिससे तुरंत एनर्जी मिलती है। इनमें से एक पॉपुलर ड्रिंक पर FSSAI बैन भी लगा चुका है। बाद में इंग्रीडिएंट में बदलाव करके दोबारा बिक्री शुरू हुई। हालांकि इनका इस्तेमाल शरीर को खराब कर सकता है और कैंसर-डायबिटीज का कारण बन सकता है। (Banned Food)

Sassafras तेल

Sassafras तेल

कुछ तेल शरीर के लिए नुकसानदायक होते हैं, इनमें से एक Sassafras Oil भी है। 2003 में FSSAI ने इसे बैन कर दिया था, क्योंकि इसके अंदर हाई erucic acid था। जो दिल को खराब कर सकता है और दिल की बीमारी पैदा हो सकती है। (Banned Food)

भारत में बैन बाकी 5 फूड

भारत में बैन बाकी 5 फूड

  • जेनेटिकली मोडिफाइड फूड्स
  • पोटैशियम ब्रोमेट
  • फोई ग्रास
  • ब्रोमिनेडेट वेजिटेबल ऑयल
  • रैबिट मीट (Banned Food)