कलेक्टर्स ध्यान दें: CM साय ने कहा ये आंकड़े चिंताजनक, जिलों की शून्य प्रगति पर जतायी नाराजगी....

Attention Collectors, CM Sai said these figures are worrying, expressed displeasure over the zero progress of the districts

कलेक्टर्स ध्यान दें: CM साय ने कहा ये आंकड़े चिंताजनक, जिलों की शून्य प्रगति पर जतायी नाराजगी....
कलेक्टर्स ध्यान दें: CM साय ने कहा ये आंकड़े चिंताजनक, जिलों की शून्य प्रगति पर जतायी नाराजगी....

रायपुर :मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल विकास योजना की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कुछ जिलों की शून्य प्रगति पर नाराजगी जतायी. खैरागढ़, सारंगढ़, सकती, रायगढ़ जिलों की शून्य प्रगति पर मुख्यमंत्री नाराज दिखे. मुख्यमंत्री ने कहा ये आंकड़े चिंताजनक है. कलेक्टर्स को ध्यान देने कहा. 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किडनी के मरीजों की संख्या घटाने तेजी से कार्य करने निर्देश दिए. सूपेबेड़ा में किडनी रोगियों पर चिंता जतायी. CM ने कहा की जरूरत पड़े तो दिल्ली से विशेषज्ञ बुलाकर काम करें. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम का रोगियों को लाभ मिले. 

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने पोषण पुनर्वास केंद्र, खैरागढ़ में बेड ऑक्यूपेंसी और क्योर रेट जीरो होने पर नाराज़गी जताई. CM ने कहा की सभी जिले आयुष्मान पंजीयन आगामी 6 माह में शत प्रतिशत करें. पीएम जनऔषधि के जो केंद्र संचालित नहीं हैं उन्हें शुरू करें. ये सुनिश्चित करें कि मरीजों को जनऔषधि केंद्र स्पष्ट रूप से दिखें. डायलिसिस की सुविधा हर ज़िले में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.